Advertisement
देवघर : डॉक्टर से मारपीट करने के आरोपी की गिरफ्तारी के विरोध में देर रात लोगों ने नगर थाना घेरा, हंगामा
मरीज की मौत के बाद डॉक्टर मनीष कुमार को अगवा कर पीटने का मामला देवघर : सारठ निवासी व पूर्व विधायक चुन्ना सिंह के रिश्तेदार नीरज कुमार (52) की घुटने के ऑपरेशन के दौरान हुई मौत के बाद लापरवाही का आरोप लगा कर जीवक आर्थोपेडिक सेंटर के डॉ मनीष कुमार को अगवा कर मारपीट किये […]
मरीज की मौत के बाद डॉक्टर मनीष कुमार को अगवा कर पीटने का मामला
देवघर : सारठ निवासी व पूर्व विधायक चुन्ना सिंह के रिश्तेदार नीरज कुमार (52) की घुटने के ऑपरेशन के दौरान हुई मौत के बाद लापरवाही का आरोप लगा कर जीवक आर्थोपेडिक सेंटर के डॉ मनीष कुमार को अगवा कर मारपीट किये जाने के विरोध में सोमवार को शहर के सारे निजी अस्पताल बंद रहे.
आइएमए के आह्वान पर निजी अस्पताल व नर्सिंग होम के चिकित्सकों ने मरीजों का इलाज नहीं किया. इस बीच पुलिस ने डॉ मनीष कुमार की निशानदेही पर मारपीट करने के आरोप में अधिवक्ता भवेश भूषण उर्फ प्रिंस को मधुपुर से गिरफ्तार कर लिया. दो अन्य आरोपी मृतक के भाई धीरज व नीलेश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
वहीं भवेश की गिरफ्तारी के विरोध में 50 से 60 लोगों ने सोमवार रात नगर थाने को घेर लिया.लोगों का आरोप है कि पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई की है. डॉक्टर मनीष कुमार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इतनी भारी संख्या में लोगों के जुटने के बाद नगर थाने की पुलिस डॉ मनीष कुमार के घर गयी और उन्हें भी पूछताछ के लिए थाने ले आयी. पर देर रात तक लोग डॉ मनीष की गिरफ्तारी पर अड़े थे. स्थिति बिगड़ता देख थाना प्रभारी ने घटना की जानकारी एसपी और एसडीपीओ को दी. सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ नगर थाना पहुंचे. देर रात तक लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा था.
कांड के खुलासे के लिए गठित की गयी एसआइटी
डॉक्टर के साथ मारपीट मामले के खुलासे के लिए एसपी ने एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में एसआइटी गठित की है. इसमें नगर थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह, एएसआइ रामानुज सिंह, एसके वाजपेयी, बीके मंडल, तकनीकी सेल के रियाज व अन्य शामिल हैं.
एसआइटी ने धीरज की गिरफ्तारी के लिए उसके घर पर छापेमारी भी की, पर वह नहीं मिला. एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि भवेश पर भीड़ को उकसाने का आरोप है. घायल डॉक्टर ने भवेश के अलावा मृतक के भाई धीरज व एक नीलेश की भी जानकारी दी है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
देवघर : निजी अस्पतालों में लटके रहे ताले महिला व नवजात की हो गयी मौत
आइएमए के आह्वान पर बंद रहे शहर के सारे निजी अस्पताल व क्लिनिक
देवघर : निजी अस्पतालों के डॉक्टरों की हड़ताल के कारण समय पर इलाज नहीं होने से सोमवार को कुंडा थाना क्षेत्र के घोरपारस जंगल स्थित कुरैवा गांव निवासी पवन यादव का नवजात बच्चा करण कुमार (15 दिन) और मुंगेर जिले के दशरथपुर निवासी महेश कुमार मिश्रा की पत्नी अनिता देवी (40) की मौत हो गयी.
दोनों के परिजनों ने बताया कि वे मरीज को पहले शहर के निजी नर्सिंग होम में लेकर गये थे. पर हड़ताल के कारण वहां इलाज नहीं हो सका. सदर अस्पताल लाते ही दोनों की मौत हो गयी. परिजनों का कहना है कि समय पर इलाज शुरू होने से दोनों की जान बचायी जा सकती थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement