बैद्यनाथ मंदिर एक बार फिर तीसरा आइकॉनिक प्लेस

देवघर : स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से 30 स्वच्छ आइकॉनिक प्लेस में बाबा बैद्यनाथ मंदिर को एक बार फिर तीसरा आइकॉनिक प्लेस के रूप में चयन किया गया है. केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय ने स्वच्छता व रख-रखाव के मापदंडों को देखते हुए बाबा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2019 4:54 AM

देवघर : स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से 30 स्वच्छ आइकॉनिक प्लेस में बाबा बैद्यनाथ मंदिर को एक बार फिर तीसरा आइकॉनिक प्लेस के रूप में चयन किया गया है. केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय ने स्वच्छता व रख-रखाव के मापदंडों को देखते हुए बाबा बैद्यनाथ मंदिर देवघर का चयन किया है. केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय पेयजल एवं स्वच्छता विभाग भारत सरकार ने दो सितंबर को घोषणा की.इससे देवघर के लोगों में खुशी है.

दिल्ली के विज्ञान भवन में स्वच्छ भारत मिशन की पांचवी वर्षगांठ पर छह सितंबर को सम्मान समारोह का आयोजन जायेगा. इसमें बाबा बैद्यनाथ मंदिर को राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ आईकॉनिक प्लेस (एसआइपी) अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. इसके लिए देवघर के डीसी नैंसी सहाय को आमंत्रित किया गया है. केंद्रीय मंत्रालय द्वारा डीसी नैंसी सहाय को पुरस्कार व मोमेंटो दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version