फाइनांस कर्मी से लूट, ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़ा, पिटाई

चार की संख्या में थे अपराधी, हो हल्ला के बाद जुटे ग्रामीण... पकड़ा गया आरोपित चंद्रमनडीह थाना क्षेत्र का रहने वाला मोहनपुर : रिखिया थाना क्षेत्र के बरसतिया गांव के पास गुरुवार को दिनदहाड़े चार हथियारबंद अपराधियों ने एक प्राइवेट फाइनांस कंपनी के कर्मचारी से लूट की कोशिश की. इस क्रम में कर्मी के हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2019 2:40 AM

चार की संख्या में थे अपराधी, हो हल्ला के बाद जुटे ग्रामीण

पकड़ा गया आरोपित चंद्रमनडीह थाना क्षेत्र का रहने वाला
मोहनपुर : रिखिया थाना क्षेत्र के बरसतिया गांव के पास गुरुवार को दिनदहाड़े चार हथियारबंद अपराधियों ने एक प्राइवेट फाइनांस कंपनी के कर्मचारी से लूट की कोशिश की. इस क्रम में कर्मी के हो हल्ला करने पर ग्रामीणों ने एक बदमाश को दबोच लिया व उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद घटना की जानकारी रिखिया थाना प्रभारी असीम टोप्नो को दी.
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. मौके पर से पुलिस ने पल्सर बाइक भी बरामद की है. पकड़ा गया विकास कुमार यादव उर्फ त्रिभुवन यादव बिहार के चंद्रमनडीह थाना क्षेत्र के तरबदिया गांव का रहने वाला है.
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद थाना क्षेत्र के तेतुलिया गांव के रहने वाले फाइनांस कर्मी दाउद इब्राहिम सरकार ने बताया कि वह देवघर के वीआइपी चौक निकट जागरण माइक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कलेक्शन पदाधिकारी है. गुरुवार को रिखिया थाना क्षेत्र के बंका गांव से महिलाओं के बीच दिये गये ऋण की वसूली कर वापस आ रहे थे कि बरसतिया के पास घात लगाये दो पल्सर पर सवार चार बदमाशों ने रोका.
इनमें से एक ने कनपटी पर पिस्तौल सटा दिया और बैग में रखे 2430 रुपये लूट लिये. पुलिस ने मामले की जांच में पाया कि बाइक का रजिस्ट्रेशन प्लेट खोलकर सीट के अंदर छिपाया गया था, जिसका नंबर जेएच 15 टी 1794 है. पुलिस ने पकड़े गये बदमाश से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया व अपने साथियों का भी नाम बता दिया. पुलिस अब अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया.