महिला और युवक को पकड़ कर पीटा, अश्लील वीडियो भी बनाया
गुरुवार देर शाम की घटना गोबरदाह गांव में झाड़ियों से महिला व युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा युवक से जबरन महिला की मांग में सिंदूर डलवाया सूचना पाकर पहुंची पुलिस, ग्रामीणों के बंधक से दोनों को छुड़ाया दो लोगों से पूछताछ कर रही पुलिस मोहनपुर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला व […]
गुरुवार देर शाम की घटना
गोबरदाह गांव में झाड़ियों से महिला व युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा
युवक से जबरन महिला की मांग में सिंदूर डलवाया
सूचना पाकर पहुंची पुलिस, ग्रामीणों के बंधक से दोनों को छुड़ाया
दो लोगों से पूछताछ कर रही पुलिस
मोहनपुर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला व दूसरे गांव के युवक को ग्रामीणों ने गोबरदाह गांव की झाड़ियों से दबोच लिया. आक्रोशित लोगों ने दोनों पर अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए उनकी जमकर पिटाई कर दी. दर्जनों लोगों की उपस्थिति में युवक से जबरन महिला के मांग में सिंदूर डलवाकर शादी करा दी गयी. इसके बाद कुछ युवकों ने उस महिला का मोबाइल से अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में भी वायरल कर दिया. घंटों महिला व युवक को लोगों ने बंधक बनाये रखा.
इसी बीच किसी ग्रामीण ने घटना की जानकारी मोहनपुर थाना प्रभारी कैलाश कुमार व पंचायत के मुखिया हिमांशु शेखर यादव को दी. सूचना मिलते ही मोहनपुर पुलिस व मुखिया घटनास्थल पर पहुंचे. बंधक बना कर रखे गये महिला व युवक को छुड़ाकर थाना ले गये. महिला से मामले की जानकारी लेने के बाद रात में ही गांव के दो ग्रामीण विजय मांझी तथा रमेश यादव को पूछताछ के लिए थाना लाया.
आरोपित युवकों की तलाश में पुलिस ने की छापेमारी
शुक्रवार की दोपहर में थाना प्रभारी कैलाश कुमार, एसआइ यशवंत सिंह, अजय कुमार वर्मा सहित पुलिस बल ने आरोपित युवकों की तलाश में कटवन गांव के कई घरों में छापेमारी की. घटनाक्रम का वीडियो वायरल करने वाले युवक को पुलिस खोज रही है.
बैंक जाने की बात कहकर घर सेे निकली थी महिला
महिला के परिजनों ने पुलिस को बताया कि पीड़िता का पति गुजरात में मजदूरी करता है. महिला गुरुवार को बैंक जाने को बात कहकर घर से निकली थी. इसके बाद वह मोहनपुर बैंक नहीं जाकर देवघर चली गयी. वहीं एक युवक से मुलाकात हुई. इस क्रम में महिला के गांव के एक युवक ने उन दोनों का देवघर से पीछा करना शुरु किया. उक्त युवक ने गांव में अपने साथियों को भी इसकी सूचना दी. इसके बाद महिला व युवक को पकड़ने के लिए आसपास के कई गांव में एक-दो युवक को निगरानी में रखा. खोजबीन के क्रम में ही दोनों को दबोच लिया. समाचार लिखे जाने तक थाना में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
इस मामले को गंभीरता से लिया गया है. पूरे प्रकरण की जांच-पड़ताल कर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है. घटना में संलिप्त आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी भी की जा रही है.
– कैलाश कुमार, थाना प्रभारी, मोहनपुर