सेंट्रल जेल के 10 बंदी दूसरे जेलों में कराये जायेंगे शिफ्ट
देवघर : सेंट्रल जेल के अंदर दबदबा कायम करने वाले 10 बंदियों को दूसरे जेल में शिफ्ट कराया जायेगा. इसके लिए पुलिस द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. उक्त सभी बंदी हत्या, लूट, छिनतई, आर्म्स एक्ट व डकैती जैसे गंभीर अपराध में काराधीन हैं. जेल के अंदर कमजोर अपराधियों से रंगदारी वसूलते हैं. गुप्त […]
देवघर : सेंट्रल जेल के अंदर दबदबा कायम करने वाले 10 बंदियों को दूसरे जेल में शिफ्ट कराया जायेगा. इसके लिए पुलिस द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. उक्त सभी बंदी हत्या, लूट, छिनतई, आर्म्स एक्ट व डकैती जैसे गंभीर अपराध में काराधीन हैं.
जेल के अंदर कमजोर अपराधियों से रंगदारी वसूलते हैं. गुप्त रूप से जेल के वार्डों में आधिपत्य जमा लिये हैं. जेल के अंदर रहकर अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने की फिराक में हैं. व्यवसायियों से रंगदारी वसूल करने की योजना बना रहे हैं. सूचना संकलन से यह भी जानकारी मिली है कि पेशी के दौरान पुलिस को झांसा देकर इनलोगों के फरार होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.
ऐसे में देवघर सेंट्रल जेल के बंदी शिवगंगा लेन निवासी आदर्श झा, पश्चिम टोला निवासी राहुल कुमार सिंह, बीएन झा पथ निवासी सौरभ शृंगारी, छोटू शृंगारी, हरिकिशुन साह लेन निवासी बिट्टू कुमार राउत, बलसरा निवासी प्रीतम जायसवाल, सरिता होटल गली निवासी सागर राउत, संजय केसरी, ठगी कांड में काराधीन शैलेंद्र सिन्हा व महेशमारा निवासी विजय मंडल को दूसरे जेल में शिफ्ट कराना आवश्यक है.
इस संबंध में नगर थाना द्वारा प्रस्ताव तैयार कर एसपी को भेजा गया. एसपी के स्तर से इस प्रस्ताव का अनुमोदन कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए जेल आइजी को भेजा जा रहा है.