भागलपुर के एटीएम को निशाना बना रहे घोरमारा के साइबर ठग

देवघर : भारतीय स्टेट बैंक के जसीडीह चकाई मोड़ स्थित एटीएम से पैसे चोरी की घटना के बाद संताल परगना के सभी एसबीआइ एटीएम में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. एटीएम से पैसे निकालने से पहले सुरक्षा गार्ड को आइडी दिखाना पड़ता है. साथ ही सारे एटीएम के सीसीटीवी को दुरुस्त कर दिया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2019 1:37 AM

देवघर : भारतीय स्टेट बैंक के जसीडीह चकाई मोड़ स्थित एटीएम से पैसे चोरी की घटना के बाद संताल परगना के सभी एसबीआइ एटीएम में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. एटीएम से पैसे निकालने से पहले सुरक्षा गार्ड को आइडी दिखाना पड़ता है. साथ ही सारे एटीएम के सीसीटीवी को दुरुस्त कर दिया गया है.

ऐसी परिस्थिति में मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा के साइबर ठग अब भागलपुर जिले के एटीएम को अपना निशाना बना रहा है. ठगी के पैसे को निकालने के लिए साइबर ठग भागलपुर जिले में संचालित एसबीआइ से पैसे निकालकर लौट आते हैं. प्रतिदिन शाम में घोरमारा, बांक व कोठिया जनाकी के साइबर ठगों का गिराेह बाइक व चार पहिया वाहन से मोहनपुर व हंसडीहा के रास्ते भागलपुर जिले में प्रवेश करते हैं व रास्ते में पड़ने वाले कोई एसबीआइ के एटीएएम से ठगी का पैसा निकालकर लौट आते हैं. पिछले 15 दिनों से साइबर ठगों का यह खेल चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version