72 घंटे तक रखने का प्रावधान, एक माह से पोस्टमार्टम हाउस में पड़े हैं छह शव

दुर्गंध से आसपास के लोग परेशान 72 घंटे बाद अज्ञात लाश डिस्पोजल करने का प्रावधान, फिर भी नहीं होती कार्रवाई देवघर : सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में नौ अज्ञात लाश रखी हुई है और उसके सड़ांध से मुहल्ले वासी परेशान हैं. उस रास्ते होकर गुजरने वाले को भी कठिनाई होती है. स्थिति यह है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2019 1:38 AM

दुर्गंध से आसपास के लोग परेशान

72 घंटे बाद अज्ञात लाश डिस्पोजल करने का प्रावधान, फिर भी नहीं होती कार्रवाई
देवघर : सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में नौ अज्ञात लाश रखी हुई है और उसके सड़ांध से मुहल्ले वासी परेशान हैं. उस रास्ते होकर गुजरने वाले को भी कठिनाई होती है. स्थिति यह है कि छह अज्ञात लाश करीब एक माह से पोस्टमार्टम हाउस में रखी-रखी सड़ गयी, बावजूद पुलिस-प्रशासन उन लाशों को डिस्पोजल नहीं करा रही है. नियम के मुताबिक कोई भी अज्ञात लाश की 72 घंटे बाद अंत्येष्टि करा देना है. बावजूद छह लाश एक महीने से पोस्टमार्टम हाउस में क्यों रखी हुई है, यह समझ से परे है.
इन लाशों के एक माह से अधिक दिन तक पड़े रहने में किसकी लापरवाही है, यह भी कोई नहीं बता रहे. इससे वहां पोस्टमार्टम के लिये जाने वाले डॉक्टरों को भी काफी दिक्कत होती है. पोस्टमार्टम हाउस में पड़ी नौ लाश को लेकर सदर अस्पताल के डीएस द्वारा पांच सितंबर को एसडीओ को पत्राचार भी किया गया है. बावजूद नौ सितंबर की शाम तक भी इन लाशों काे पोस्टमार्टम हाउस से नहीं हटवाया जा सका है.

Next Article

Exit mobile version