सत्संग मुहल्ले में बच्चा चोर की अफवाह, लोगों ने महिला को घेरा

सुपौल की रहने वाली है महिला, आयी थी पूजा करने, परिजन से भटक कर पहंुची थी देवघर : बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे सत्संग शंख मोड़ के आगे चर्च गेट के समीप लोगों ने भटक रही एक महिला को बच्चा चोर की अफवाह में घेर लिया था. इस दौरान भीड़ में अनहोनी की आशंका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2019 1:11 AM

सुपौल की रहने वाली है महिला, आयी थी पूजा करने, परिजन से भटक कर पहंुची थी

देवघर : बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे सत्संग शंख मोड़ के आगे चर्च गेट के समीप लोगों ने भटक रही एक महिला को बच्चा चोर की अफवाह में घेर लिया था. इस दौरान भीड़ में अनहोनी की आशंका देख किसी व्यक्ति ने डायल-100 पर कॉल कर मामले की सूचना दे दी. मौके पर पीसीआर पुलिस पहुंची.
इसके बाद किसी तरह पीसीआर टीम द्वारा लोगों की भीड़ को समझाकर हटाया गया और महिला को लाकर महिला थाने में सौंपा गया. रात भर उस महिला ने कुछ नहीं बताया. गुरुवार सुबह बड़ी मशक्कत से महिला थाना की पुलिस ने उससे पूछताछ की, तो अपना नाम रानी देवी, पति आनंद कुमार, ससुर का नाम मुक्ति नाथ झा, गांव मुरली, थाना त्रिवेणीगंज जिला सुपौल बतायी.
महिला ने यह भी बताया कि वह परिजनों व ग्रामीणों के साथ कांवर लेकर बाबाधाम आयी थी. मंदिर में पूजा करने के बाद वह भटक गयी. इसी बीच परिजन व ग्रामीण उसे यहीं छोड़कर घर निकल गये. महिला थाने की पुलिस ने महिला से पूरी जानकारी लेकर किसी तरह उसके परिजनों को सूचित किया. परिजन रानी को लेने देवघर आ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version