सरेशाम बीच बाजार में युवती से आइफोन की हुई छिनतई
स्टेशन मोड़ पर हुई घटना, बाइक सवार दो युवकों ने दिया अंजाम देवघर : गुरुवार देर शाम बाजार करने जा रही युवती के हाथ से तेज गति से जा रहे बाइक सवार ने आइफोन की झपटमारी कर ली. घटना घनी आबादी वाले क्षेत्र राय एंड कंपनी मोड़ पहुंचने के पूर्व केनरा बैंक के समीप स्टेशन […]
स्टेशन मोड़ पर हुई घटना, बाइक सवार दो युवकों ने दिया अंजाम
देवघर : गुरुवार देर शाम बाजार करने जा रही युवती के हाथ से तेज गति से जा रहे बाइक सवार ने आइफोन की झपटमारी कर ली. घटना घनी आबादी वाले क्षेत्र राय एंड कंपनी मोड़ पहुंचने के पूर्व केनरा बैंक के समीप स्टेशन मोड़ पर हुई. जब तक वह कुछ समझ पाती तब तक बाइक सवार तेज गति में भाग निकला.
ऐसे में युवती झपटमारी करने वाले बदमाशों की बाइक का नंबर नहीं देख सकी. मामले को लेकर बावनबीघा मुहल्ला निवासी रामानुज कुमार की पुत्री दीप शिखा ने अज्ञात बाइक सवार युवकों के खिलाफ लिखित शिकायत नगर थाने में दी है. जिक्र है कि वह बाजार करने आइफोन से बात करते हुए रास्ते में आ रही थी. उसी क्रम में बाइक पर बैठे दो बदमाश पीछे से उसके करीब आया. उसके हाथ से मोबाइल झपटकर तेज गति में आगे भाग निकला. वह शोर मचायी तब तक बाइक सवार दोनों युवक भाग चुके थे. तेज गति में रहने के कारण वह बाइक का नंबर भी नहीं देख सकी. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. दीप शिखा की चोरी गयी मोबाइल का कोई सुराग पुलिस नहीं खोज सकी है.