पंकज चौधरी व सिकंदर खां पुलिस के हत्थे चढ़ा

देवघर: बुधवार देर शाम एसडीपीओ अनिमेष नैथानी ने नगर थाना प्रभारी के कक्ष में प्रेस कांफ्रेस आयोजित कर दो अपराधकर्मियों के पुलिस के हत्थे चढ़ने की जानकारी दी. एसडीपीओ ने कहा कि नगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एएसआइ विजय मंडल व अन्य ने थाना कांड संख्या के नामजद अभियुक्त पंकज कुमार चौधरी को बेलाबगान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2014 9:14 AM

देवघर: बुधवार देर शाम एसडीपीओ अनिमेष नैथानी ने नगर थाना प्रभारी के कक्ष में प्रेस कांफ्रेस आयोजित कर दो अपराधकर्मियों के पुलिस के हत्थे चढ़ने की जानकारी दी.

एसडीपीओ ने कहा कि नगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एएसआइ विजय मंडल व अन्य ने थाना कांड संख्या के नामजद अभियुक्त पंकज कुमार चौधरी को बेलाबगान इलाके से गिरफ्तार किया है. ज्ञात हो वैद्यनाथपुर चौक के समीप पांच -छह अपराधकर्मियों ने एक दुकानदार से 10 हजार व दो अन्य ग्राहकों से दो हजार रुपये की छिनतई की थी. उसके बाद पुलिस ने अभियान चलाकर पहले दहीजोर से एक को, उसके बाद 27 जून को घनगोर गांव से सुनील दास को और अब पंकज चौधरी को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ ने बताया, पंकज चौधरी पहले से कई मामलों में जेल जा चुका है.

वर्ष 2011 में नगर थाना कांड संख्या-405/2011 के मामले में भादवि की धारा 392 के तहत तथा वर्ष 2013 में कांड संख्या-764/13 के तहत आर्म्स एक्ट व डकैती की योजना बनाने सहित 10-12 कांडो का प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से ओरापी रहा है. फिलहाल वह आर्म्स डीलकर्ता करीम मियां के सहयोग से शहर में आर्म्स सप्लाई भी करता था. पुलिस इस दिशा में छानबीन कर रही है. साथ ही पंकज को रिमांड परलेकर पूछताछ करेगी. उसमें आर्म्स खरीदने वाले शहर के कई सफदेपोश के भी नाम सामने आने की संभावना है. करीम मियां दो दिन पूर्व ही पुलिस के द्वारा जेल भेजा गया है. उसे आर्म्स बनाने, रिपेयरिंग का खासा अनुभव है.

इसी क्रम में नगर थाना प्रभारी एनडी राय ने बताया कि, बीते कल नगर पुलिस ने रैश ड्राइविंग के मामले में एक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ जारी है.

ये सभी मौजूद थे : प्रेस कांफ्रेंस मे नगर इंस्पेक्टर एके उपाध्याय, नगर थाना प्रभारी एनडी राय, कुंडा थाना प्रभारी इजी बागे, नगर थाना के एएसआइ विजय मंडल, महेंद्र उपाध्याय आदि उपस्थित थे.

सीआरपीएफ के घर डकैती मामले में सिकंदर गिरफ्तार
एसडीपीओ ने बताया, गत दिनों कुंडा थाना क्षेत्र के जागृति नगर इलाके में सीआरपीएफ के घर हुए डकैती (कांड संख्या-428/14) के मामले में आरोपित कबाड़ी दुकानदार सिकंदर खां को गिरफ्तार कर लिया है. सिकंदर पहले से तीन-चार मामलों (देवघर, जसीडीह कुंडा थाना में लोहा चोरी-खरीद, कोठारी अपहरण कांड) में नामजद आरोपित होते हुए जेल जा चुका है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. जल्द ही उसे रिमांड पर लेकर पुलिस सघन पूछताछ करेगी.

Next Article

Exit mobile version