व्यवसायी की बाइक की डिक्की से बदमाशों ने उड़ाये तीन लाख
लक्ष्मी मार्केट गली-2 में हुई घटना एक्सिस बैंक से हुई थी रुपये की निकासी, वहीं से रैकी किया बदमाशों ने दो बाइक सवार चार बदमाशों ने दुकान के सामने आकर डिक्की तोड़कर निकाले पैसे बगल दुकान में लगे सीसीटीवी में बदमाशों की हरकत कैद सूचना मिलते ही पहुंचे नगर थाना प्रभारी, सीसीटीवी फुटेज खंगाला एक्सिस […]
लक्ष्मी मार्केट गली-2 में हुई घटना
एक्सिस बैंक से हुई थी रुपये की निकासी, वहीं से रैकी किया बदमाशों ने
दो बाइक सवार चार बदमाशों ने दुकान के सामने आकर डिक्की तोड़कर निकाले पैसे
बगल दुकान में लगे सीसीटीवी में बदमाशों की हरकत कैद
सूचना मिलते ही पहुंचे नगर थाना प्रभारी, सीसीटीवी फुटेज खंगाला
एक्सिस बैंक में लगा सीसीटीवी 17 सितंबर से था खराब, पुलिस को नहीं मिल सका फुटेज
देवघर : दो बाइक सवार बदमाशों ने सोमवार करीब 12 बजे नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी मार्केट के किराना दुकानदार जून पोखर मुहल्ला निवासी उमेश प्रसाद वर्णवाल की बाइक की डिक्की तोड़कर तीन लाख रुपये उड़ा लिये. घटना के पूर्व उमेश ने अपनी पत्नी के एक्सिस बैंक एकाउंट से उक्त रुपयों की निकासी की थी.
बैंक में उसने बड़े नोट मांगे थे, किंतु कैशियर द्वारा 500 रुपये के पांच बंडल व 2000 रुपये के 50 नोट दिये गये. सारे रुपये लाल थैले में रखकर बैंक से वह निकले. इसके बाद रुपयों से भरे थैले अपनी बाइक की डिक्की में रखकर लक्ष्मी बाजार स्थित किराना दुकान नवीन स्टोर के लिए चले.
दुकान पहुंचकर उमेश ने सामने बाइक खड़ी की व ग्राहकों से बात करने लगे. इसी बीच बदमाशों ने उसकी बाइक की डिक्की तोड़कर रुपये उड़ा लिये और भाग निकले. ग्राहकों से बात करने के बाद उमेश पुन: बाइक के पास पहुंचा तो डिक्की टूटा पाया व उसके अंदर से रुपये गायब था. पहले उसने पड़ोस के दुकानदारों को घटना की जानकारी दी, फिर मोबाइल पर कॉल कर घटना की सूचना नगर थाना प्रभारी को दी. सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह, एसआइ अविनाश गौतम व एएसआइ रामानुज सिंह पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुटे.
दुकानदार से घटना की जानकारी लेने के बाद पड़ोस की दुकान में लगी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसमें देखा गया कि चार की संख्या में बदमाश उमेश के पीछे-पीछे दुकान तक पहुंचे. बाइक लगाकर उमेश अपने दुकान में खड़े ग्राहकों से बात कर रहा था, इसी बीच एक बाइक के पीछे बैठा बदमाश उतरा और उमेश की बाइक की डिक्की तोड़ कर रुपये चोरी कर भाग निकला. इसके बाद नगर थाना प्रभारी सहित पुलिस पदाधिकारी सीधे एक्सिस बैंक पहुंचे. प्रबंधक पवन कुमार झा से मिलकर सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने का आग्रह किया. प्रबंधक द्वारा थाना प्रभारी को बताया गया कि बैंक में लगा सीसीटीवी 17 सितंबर से खराब है. टेक्नीशियन बुलाकर सीसीटीवी ठीक कराने का काम कराया जा रहा है. इधर, किराना व्यवसायी उमेश की शिकायत पर नगर थाने में घटना का एफआइआर दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.