22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र को है लालू से डर इसलिए भेज दिया जेल

मोहनपुर (देवघर) : संताल परगना की धरती से राष्ट्रीय जनता दल ने चुनावी शंखनाद किया है. मोहनपुर हटिया मैदान में सोमवार को राजद के कार्यकारी अध्यक्ष तथा बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने संकल्प यात्रा की शुरुआत की व सभा में रघुवर सरकार के खिलाफ जम कर बरसे. उन्होंने कहा : उनके पिता […]

मोहनपुर (देवघर) : संताल परगना की धरती से राष्ट्रीय जनता दल ने चुनावी शंखनाद किया है. मोहनपुर हटिया मैदान में सोमवार को राजद के कार्यकारी अध्यक्ष तथा बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने संकल्प यात्रा की शुरुआत की व सभा में रघुवर सरकार के खिलाफ जम कर बरसे. उन्होंने कहा : उनके पिता लालू से झारखंड व बिहार की सरकार नहीं, बल्कि केंद्र सरकार को डर है, इसलिए षड्यंत्र के तहत जेल में रखा है. सरकार को डर है कि अगर लालू जी जेल से निकले, तो इस भ्रष्ट सरकार की खैर नहीं है. केंद्र सरकार तो मेरे पूरे खानदान के पीछे पड़ गया है.

झारखंड में भ्रष्टाचार व अपराध के डबल इंजन की सरकार : तेजस्वी ने कहा : झारखंड राज्य गठन के 19 वर्षों में 16 वर्ष भाजपा ने शासन किया. इन 16 वर्षों में भाजपा ने झारखंड की जनता को लूटने का काम किया.
राज्य में भ्रष्टाचार व अपराध की डबल इंजन की सरकार है. झारखंड के लोगों को गरीबी व भुखमरी से मरने के लिए भाजपा सरकार ने बेबस कर दिया है. सीएम रघुवर दास नहीं चाहते हैं कि यहां के लोग शिक्षित व रोजगार बनें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सभी गरीबों के खाते में 15-15 लाख देंगे. मोदी सरकार कम-से-कम एक-दो लाख रुपये की बोहनी तो करा दे, तो हम बेरोजगार ठेला खरीदकर पकौड़े बेचेंगे. सरकार ने झारखंड के जल, जंगल व जमीन को पूंजीपतियों के हाथों बेच दिया और विरोध करने वालों को जेल भेज देते हैं. उन्हें केस में फंसाया जाता है. उन्होंने देवघर की जनता से विधानसभा चुनाव में पूर्व मंत्री सुरेश पासवान के पक्ष में वोट देने की अपील लोगों से की.
झारखंड का विकास गठबंधन से संभव : सुरेश
पूर्व मंत्री व जिलाध्यक्ष सुरेश पासवान ने कहा कि रघुवर सरकार पूंजीपतियों, दौलतमंद व उद्योगपतियों की सरकार है. गरीबों, किसानों, अल्पसंख्यकों व बेरोजगारों के लिए नहीं है. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संकल्प यात्रा निकाली गयी है. रघुवर सरकार को गठबंधन के तहत झारखंड से उखाड़ फेंकना है. झारखंड का विकास गठबंधन से ही संभव है. जदयू से छोड़ कर आये संजय मंडल, जगदीश प्रसाद राय, राकेश कुमार, बेलाल अंसारी, खुबलाल यादव व भोला यादव ने राजद की सदस्यता ग्रहण की.
मैंने संसद में 364 बार एम्स की मांग रखी : जयप्रकाश यादव
पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि बाबानगरी में बन रहे एम्स को खोलने की मांग सबसे पहले संसद में मैंने 364 बार उठाया, लेकिन श्रेय लेने की होड़ मची है. जब वे केंद्र में मंत्री थे, तब देवघर के देवीपुर इलाके में विकास की गंगा बहा दी थी.
सभा में ये थे मौजूद : सभा मेें पूर्व सांसद घुरन राम, पूर्व विधायक संजय सिंह यादव, सुभाष यादव, युवा प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव, पूर्व मंत्री विजय प्रकाश, वरिष्ठ नेता अजय कुमार यादव, इम्तियाज वारसी, मुखिया रंजीत यादव, राजकिशोर यादव, नरेश यादव, रंजन महथा, रामदेव यादव, नन्दकिशोर यादव, हैदर खान आिद मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें