देवघर भी नहीं आ सके राष्ट्रपति, राजभवन में ही किया विश्राम
रांची/देवघर : खराब मौसम की वजह से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देवघर भी नहीं आ सके. लगातार हो रही बारिश के कारण देवघर प्रशासन को अंतिम समय में एटीसी क्लियरेंस नहीं मिला, जिस कारण राष्ट्रपति का देवघर दौरा रद्द कर दिया गया. इसके पहले खराब मौसम के कारण राष्ट्रपति का गुमला का कार्यक्रम भी स्थगित किया […]
रांची/देवघर : खराब मौसम की वजह से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देवघर भी नहीं आ सके. लगातार हो रही बारिश के कारण देवघर प्रशासन को अंतिम समय में एटीसी क्लियरेंस नहीं मिला, जिस कारण राष्ट्रपति का देवघर दौरा रद्द कर दिया गया.
इसके पहले खराब मौसम के कारण राष्ट्रपति का गुमला का कार्यक्रम भी स्थगित किया गया था. राष्ट्रपति तीन दिवसीय झारखंड दौरे पर अपनी पत्नी सविता कोविंद के साथ शनिवार की शाम में रांची पहुंचे थे.
उनको रविवार को गुमला व देवघर जाना था. दोनों जगहों का दौरा रद्द होने के बाद राष्ट्रपति ने रविवार को पूरे दिन राजभवन में ही विश्राम किया. श्री कोविंद सोमवार को सुबह 10 बजे से आयोजित रांची विवि के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे. राष्ट्रपति 10 छात्रों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित करेंगे.
राष्ट्रपति ने किया मॉर्निंग वॉक : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व उनकी पत्नी सविता कोविंद ने राजभवन में मॉर्निंग वॉक किया. दोनों ने सुबह राजभवन की चहारदीवारी के अंदर चहलकदमी की. उसके बाद से पूरे दिन वह राजभवन में ही रहे.