ऑटो पलटा, घायलों को तड़पता छोड़ मौके से भागा चालक, महिला की मौत

सारठ-मधुपुर मुख्य मार्ग पर हुई थी दुर्घटना हादसे में एक महिला व पुरुष हो गये थे घायल घटना के बाद इलाज के लिए ले जाते हुए महिला की मौत सारठ बाजार : सारठ-मधुपुर मुख्य मार्ग व सारठ-देवघर मुख्य मार्ग पर दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी जबकि पांच लोग घायल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2019 3:49 AM

सारठ-मधुपुर मुख्य मार्ग पर हुई थी दुर्घटना

हादसे में एक महिला व पुरुष हो गये थे घायल

घटना के बाद इलाज के लिए ले जाते हुए महिला की मौत

सारठ बाजार : सारठ-मधुपुर मुख्य मार्ग व सारठ-देवघर मुख्य मार्ग पर दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी जबकि पांच लोग घायल हुए हैं. सारठ-मधुपुर मुख्य मार्ग एनएच 114 आराजोरी देवान डुमरिया गांव के यात्री शेड के पास ऑटो संख्या जेएच 15जी 7367 पलट गयी. घटना रविवार देर रात करीब नौ बजे की है.

ऑटो पलटने से उसपर सवार पालोजोरी प्रखंड के कोरियाडीह निवासी पार्वती हेंब्रम (20 वर्ष) व लोलीन टुडू ( 25 वर्ष) घायल हो गये थे. इसके बावजूद घायलों को तड़पता छोड़कर ऑटो चालक भाग निकला. सूचना पाकर सारठ थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची व महिला को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया. सीएचसी में प्राथमिक उपचार देवघर के रेफर कर दिया.

इलाज के लिए देवघर ले जाते वक्त महिला ने दम तोड़ दिया. घायल लोलिन टुडू ने बताया कि वह मधुपुर से अपने घर कोरियाडीह गांव जा रहा था. आराजोरी के देवान डुमरिया के पास ऑटो पलटने से महिला नीचे दब गयी थी. इधर, पुलिस ने सारठ थाना में चालक के विरुद्ध कांड संख्या 116 /19 मामला दर्ज कर मृत महिला को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version