देवघर : जमानत के बाद जेल से निकले विधायक प्रदीप
देवघर : पौड़ेयाहाट विधायक प्रदीप यादव सोमवार को जेल से बाहर निकले. उन पर पार्टी की ही एक महिला नेत्री ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए महिला थाना में एफआइआर दर्ज कराया था. इसी केस में पहले पीडीजे की अदालत तथा बाद में हाइकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की गयी, जो खारिज हो […]
देवघर : पौड़ेयाहाट विधायक प्रदीप यादव सोमवार को जेल से बाहर निकले. उन पर पार्टी की ही एक महिला नेत्री ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए महिला थाना में एफआइआर दर्ज कराया था. इसी केस में पहले पीडीजे की अदालत तथा बाद में हाइकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की गयी, जो खारिज हो गयी थी. पश्चात विधायक ने सीजेएम की अदालत में सरेंडर किया व जमानत की याचिका दाखिल की थी, जाे खारिज हो गयी. बाद में पीडीजे ने भी राहत नहीं दी ताे हाइकोर्ट रांची में नियमित याचिक दाखिल हुई जहां से जमान मिली.
हाइकोर्ट रांची से जमानत आदेश आने के बाद सोमवार को आरोपित विधायक की ओर से 10 हजार रुपये के दो बंधपत्र सीजेएम की अदालत में दाखिल किये गये. बेल बांड को सही पाकर कोर्ट ने केंद्रीय कारा से मुक्ति का आदेश दिया. इधर, केंद्रीय कारा को मुक्ति आदेश आने के बाद विधायक प्रदीप को जेल से छोड़ा गया. जेल गेट के पास सैकड़ों की तादाद में झाविमो के कार्यकर्ताओं के अलावा अन्य दलों के भी कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे. सबों ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया.
पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ता भेंट किया. इसके बाद अपने समर्थकों के साथ शाम साढ़े पांच बजे करीब बाबा मंदिर पहुंचे. उन्होंने बाबा मंदिर में बाबा की पट पर मथा टेका, इसके बाद सभी 22 मंदिरों की परिक्रमा कर बाबा से मंगलकामना की. इस अवसर पर झाविमो के जिलाध्यक्ष नागेश्वर सिंह, विनोद वर्मा, सहीम खान, दिनेश मंडल, विपीन देव, झामुमो के सुरेश साह आदि थे.
विधायक प्रदीप ने कहा
विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं व समर्थकों का प्रेम उनकी आत्मीयता को दर्शाता है. पर्दे के पीछे जो साजिश हुई है, उसे बेनकाब करने में कार्यकर्ता लगे हैं. उम्मीद करते हैं कि साजिश में शामिल शख्स का नाम उजागर कार्यकर्ता निश्चित तौर पर करने में सफल होंगे.