सारठ-देवघर पथ पर दो बाइक टकरायी महिला समेत चार लोग हुए घायल
सारठ बाजार : सारठ-देवघर एनएच 114 सबैजोर मोड़ के पास दो बाइक की आमने-सामने से टक्कर हो गई. दोनों बाइक की टक्कर में पल्सर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना में दोनों बाइक पर सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जाता है कि सारठ प्रखंड के सबैजोर पंचायत के पुरनी करहिया […]
सारठ बाजार : सारठ-देवघर एनएच 114 सबैजोर मोड़ के पास दो बाइक की आमने-सामने से टक्कर हो गई. दोनों बाइक की टक्कर में पल्सर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है.
घटना में दोनों बाइक पर सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जाता है कि सारठ प्रखंड के सबैजोर पंचायत के पुरनी करहिया गांव निवासी अजय तिवारी (45 वर्ष) पत्नी श्वेता देवी (40 वर्ष) के साथ होंडा शाइन बाइक से सारठ जा रहे थे. इसी बीच सामने से आ रहे जोगियाटूकर गांव निवासी दो युवक सौरभ सिंह (18 वर्ष) गौरव सिंह (19 वर्ष) पल्सर से देवघर जा रहे दोनों बाइक टकरा गयी.
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सारठ सीएचसी पहुंचाया गया, जहां कोई चिकित्सक नहीं रहने पर स्वास्थ्य कर्मियों ने प्राथमिक इलाज कर पट्टी रेफर कर दिया. घटना की सूचना पाकर सारठ थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची बाइक जब्त कर थाना ले आयी.