Advertisement
देवघर : मंदिर मोड़ से बजरंगी चौक तक लगा रहा जाम, रेंगते रही गाड़ियां
जाम में फंसी रही दर्जनों गाड़ियां, जल गये सैकड़ों लीटर ईंधन देवघर : मुसलाधार बारिश के बाद सोमवार को जैसे ही धूप खिली, लोग अपने-अपने घरों से निकले. इस दौरान पानी टंकी से बजरंगी चौक तक दोपहर में कई बार लंबा जाम लग गया. इस जाम को छुड़ाने के लिए वहां कोई पदाधिकारी व पुलिस […]
जाम में फंसी रही दर्जनों गाड़ियां, जल गये सैकड़ों लीटर ईंधन
देवघर : मुसलाधार बारिश के बाद सोमवार को जैसे ही धूप खिली, लोग अपने-अपने घरों से निकले. इस दौरान पानी टंकी से बजरंगी चौक तक दोपहर में कई बार लंबा जाम लग गया. इस जाम को छुड़ाने के लिए वहां कोई पदाधिकारी व पुलिस नहीं दिखे.
लोग खुद जाम से अपनी गाड़ियां निकालने के लिए मशक्कत कर रहे थे. जाम के कारण 10 मिनट की दूरी तय करने में गाड़ियों को आधे घंटे से ऊपर का समय लगा. इससे जहां गाड़ियों में दर्जनों लीटर ईंधन जल गये. वहीं लोगों का समय भी बर्बाद हुआ. दिन भर में इस मार्ग पर कई बार इस तरह का जाम लगता-छूटता रहा. इस पथ पर हर दिन की यही स्थिति रहती है. फिर भी यातायात पुलिस इस पर कभी नहीं ध्यान देती है. कभी ऑटो वालों के वजह से तो कभी बस वालों के कारण इस मार्ग पर जाम लगता है.
स्टैंड से मंदिर मोड़ तक कई बार रुकती हैं यात्री बसें : प्राइवेट बस स्टैंड से निकलते ही बस यात्रियों को बैठाते-बैठाते आगे बढ़ती हैं. बस वाले यात्री को देखकर बीच सड़क पर ही रोक देते हैं. उन्हें आगे-पीछे वाली गाड़ियों से कोई मतलब नहीं रहता है. बस जहां सड़क पर रूकी, उसके आगे-पीछे जाम लगना तय है. बस वालों के आगे यातायात पुलिस की भी कुछ नहीं चलती है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement