9 गिरफ्तार, 1.41 लाख कैश बरामद 18 मोबाइल व 16 एटीएम कार्ड जब्त
देवघर : देवघर से साइबर अपराध को खत्म करने के लिए बुधवार की देर रात साइबर डीएसपी नेहा बाला के नेतृत्व में दो थाना क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया गया. साइबर अपराधियों को पकड़ने के लिए गुप्त सूचना पर सारवां थाना क्षेत्र के जियाखाड़ा तथा मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के वनसिमी घाघरा व रामपुर गांव में […]
देवघर : देवघर से साइबर अपराध को खत्म करने के लिए बुधवार की देर रात साइबर डीएसपी नेहा बाला के नेतृत्व में दो थाना क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया गया. साइबर अपराधियों को पकड़ने के लिए गुप्त सूचना पर सारवां थाना क्षेत्र के जियाखाड़ा तथा मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के वनसिमी घाघरा व रामपुर गांव में छापेमारी की गयी. इस दौरान साइबर क्राइम करने वाले नौ युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इनलोगों के पास से छापेमारी टीम ने नकद 1,41,500 रुपये सहित 18 मोबाइल, 16 एटीएम कार्ड व दो अपाची बाइक बरामद किया गया है.
इसकी जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में जियाखाड़ा निवासी तैयब अंसारी, रज्जाक अंसारी, मंजूर अंसारी, मारगोमुंडा के वनसिमी घाघरा निवासी अशरफ अंसारी, सफाउल अंसारी, आरिफ अंसारी, रामपुर गांव निवासी हजरत अंसारी, सौहेल अंसारी व रहमत अंसारी शामिल है.
तैयब के नंबर से दिया जाता था लॉटरी का झांसा : साइबर डीएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मोबाइल नंबर 7782045502 से लोगों को लॉटरी फंसने का झांसा दिया जाता था, जो लोग इनलोगों के चक्कर में फंसते थे उन्हें एकाउंट नंबर देकर जितनी कीमत की लॉटरी देने की बात कही जाती थी, उसका 10 प्रतिशत राशि नकद जमा कराया जाता था. तकनीकी जांच में पता चला कि यह मोबाइल जियाखाड़ा के तैयब का है. छापेमारी कर उसे पकड़ा गया, फिर उसकी निशानदेही पर उसके दो साथी रज्जाक व मंजूर को भी दबोचा गया.
पूछताछ में इनलोगों ने अपराध स्वीकारते हुए बताया कि दो साल से अधिकांश बिहार-झारखंड के लोगों से ठगी की है. इनलोगों का नंबर ट्रूकॉलर पर लॉटरी व प्राइज के नाम से आता है. इनलोगों के पास से जब्त फोन में कई लोगों का नंबर व ठगी संबंधी एसएमएस मिले हैं. कई संदिग्ध बैंक एकाउंट लिंक भी मिले, जिसे लोगों को भेजकर ठगी का पैसा मंगवाता था.
बुधवार को बिहार के मोतिहारी जिले के झेलवा चौक निवासी अखिलेश कुमार ठाकुर की पत्नी अंजली को इनलोगों ने कॉल किया था. उससे मंजूर के बैंक ऑफ इंडिया के एकाउंट में 15000 रुपये जमा कराया था. छापेमारी टीम में मारगोमुंडा थाना प्रभारी पिंकू यादव, पुलिसकर्मी दीपेश कुमार, विक्रम कुमार सिंह, सपन, नुनेश्वर, तीरथ, तकनीकी शाखा के पुलिसकर्मी रियाज, विश्वजीत व सारवां थाने के पदाधिकारी, पुलिसकर्मी शामिल थे.