लॉरी ने कुचला, कांवंरिया की मौत

देवघर : भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर हंसडीहा के निर्माणाधीन हॉस्पिटल गेट के समीप लॉरी से कुचलकर पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के बेल्लूर निवासी कांवरिया गिरिश अग्रवाल (60) की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक साथी अशोक सिंह व अन्य कांवरियों के साथ गिरिश सुलतानगंज से पैदल गंगाजल लेकर बासुकिनाथ मंदिर के लिए चला था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2019 3:02 AM

देवघर : भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर हंसडीहा के निर्माणाधीन हॉस्पिटल गेट के समीप लॉरी से कुचलकर पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के बेल्लूर निवासी कांवरिया गिरिश अग्रवाल (60) की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक साथी अशोक सिंह व अन्य कांवरियों के साथ गिरिश सुलतानगंज से पैदल गंगाजल लेकर बासुकिनाथ मंदिर के लिए चला था.

उसी क्रम में हंसडीहा के निर्माणाधीन हॉस्पिटल गेट के समीप वे लोग पहुंचे तो तेज गति से जा रही लॉरी गिरिश को कुचलते हुए आगे भाग निकला. आसपास के लोगों की मदद से गिरिश को पहले सरैयाहाट सीएचसी लाया गया. वहां के डॉक्टरों द्वारा रेफर किये जाने पर देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया. ऑन ड्यूटी डॉ चितरंजन कुमार पंकज ने गिरिश को देखते ही मृत घोषित करते हुए सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version