profilePicture

झगड़े में घर में लगा दी आग आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र के पांचुकुरा गांव में बकरी चराने की विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, छिनतई व घर में आगजनी का मामला सामने है. घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से थाना में एफआइआर दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले में एक पक्ष के हरि यादव ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2019 2:28 AM

जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र के पांचुकुरा गांव में बकरी चराने की विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, छिनतई व घर में आगजनी का मामला सामने है. घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से थाना में एफआइआर दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले में एक पक्ष के हरि यादव ने बताया कि सोमवार को उसकी पत्नी बकरी व पाठा चराने जंगल की ओर निकली थी. इसी क्रम में उसका एक बकरा सिकदारडीह गांव निवासी गोपाल वर्णवाल के जमीन की बाउंड्री में घुस गया.

इसपर गोपाल, देवेंद्र महतो, विजय यादव, सुखदेव महतो, तीरो महतो ने मिलकर बकरा पकड़ लिया व अपने साथ ले गये. पत्नी के विरोध करने पर सभी ने मिलकर गाली गलौज की व छेड़खानी करने लगे.

इसके साथ ही बकरे को काट दिया. जानकारी घरवालों को मिलने पर घर के सदस्य हरि यादव, सुनील यादव समेत अन्य गोपाल के घर पहुंचे तो सीताराम मोदी, कमल महतो, उपेंद्र यादव, पंकज यादव, चंदन यादव, डैली महतो, मोहन महतो, बासुदेव महतो, सुभाष यादव, जयकांत यादव, श्रीकांत यादव आदि घर आ गये गाली गलौज कर मारपीट की. साथ ही जान मारने की नीयत से घर में आग लगा दिया. हो हल्ला के बाद आरोपित सामान छिनतई कर भाग गये. आगजनी के बाद गांव वाले पहुंचे व उन्हें बचाया. घटना में आधार कार्ड, बैक पासबुक, एटीएम कार्ड, साइकिल, जेवरात, नकदी 50,000 रुपये समेत कई महत्वपूर्ण कागजात जल कर राख हो गया.

घटना में करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ. सूचना थाना को मिलते ही थाना से एएसआइ आरसी चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे व दमकल से आग बुझाया गया. दूसरे पक्ष से सुशीला देवी ने भी बताया कि वह पांचुकुरा गांव निवासी गोपाल वर्णवाल के खेत में खेती कर जीवनयापन करती है. इसी दौरान गांव के शेखर यादव, अनिरुद्ध यादव, हरिहर यादव, बालेश्वर यादव, सुनील यादव रंगदारी मांग रहे थे. रंगदारी नहीं देने पर घर में घुस कर मारपीट की व दो बोरी मूंग व कुदाल छिन कर भाक गये. दोनों पक्षों से मामला दर्ज कर लिया गया. घटना के बाद जसीडीह थाना की पुलिस ने माधोपुर गांव निवासी सीताराम मोदी को गिरफ्तार कर सीजेएम कमल रंजन की अदालत में प्रस्तुत किया जहां पर रिमांड लॉयर की मौजूदगी में पूछताछ के बाद कोर्ट के निर्देश पर केंद्रीय कारा भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version