सदर अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, अफरातफरी

देवघर : सदर अस्पताल के लेबर रूम व एसएनसीयू के समीप शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. इसकी वजह से वहां आराम कर रहे मरीजों के परिजनों के बीच अफरातफरी मच गयी. मरीजों के परिजन जान बचाने के लिए बाहर भागने लगे. घटना मंगलवार की देर रात की बतायी जाती है. हालांकि घटना में जानमाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2019 2:29 AM

देवघर : सदर अस्पताल के लेबर रूम व एसएनसीयू के समीप शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. इसकी वजह से वहां आराम कर रहे मरीजों के परिजनों के बीच अफरातफरी मच गयी. मरीजों के परिजन जान बचाने के लिए बाहर भागने लगे. घटना मंगलवार की देर रात की बतायी जाती है. हालांकि घटना में जानमाल की क्षति नहीं हुई है.

घटना रात करीब दो बजे की है. लेबर वार्ड के समीप बिजली के लिए लगाये गये सेटअप में अचानक आग लगी गयी. इससे काफी आवाज आने लगी व धुआं फैल गया. इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन को मिलते ही बिजली विभाग के कर्मी पहुंचे व आग पर काबू पाया. इससे हुए नुकसान की जानकारी अभी नहीं मिली है. बताते चलें कि सदर अस्पताल में बिजली शॉर्ट सर्किट की घटना आये दिन हो रही है. इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन की ओर से आग से निबटने का ठोस प्रबंध नहीं है.

सदर अस्पताल में लगा फायस इंस्टिग्यूशर तीन अगस्त को ही एक्सपायर हो चुका है. इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन की ओर से न बदला गया है व न ही रिफिल करायी गयी. जिससे अस्पताल में कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. वहीं सदर अस्पताल के लिए अबतक फायर के लिए एनओसी भी नहीं लिया गया है. ऐसे में सदर अस्पताल में लगातार हो रही शॉर्ट सर्किट से कभी भी बड़ी घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version