आरडीडीएच व सीएस को बनाया बंधक

मेले में प्रतिनियुक्त पारा मेडिकल कर्मियों ने टीए-डीए की मांग को लेकर किया प्रदर्शन देवघर : रा मेडिकल कर्मियों ने शुक्रवार को टीए-डीए की मांग को लेकर सीएस कार्यालय के बाहर सिविल सजर्न डॉ दिवाकर कामत व आरडीडी(एच) डॉ शंकर लाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद नाराज कर्मियों ने आरडीडी, सीएस व डीआरसीएचओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2014 7:19 AM

मेले में प्रतिनियुक्त पारा मेडिकल कर्मियों ने टीए-डीए की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

देवघर : रा मेडिकल कर्मियों ने शुक्रवार को टीए-डीए की मांग को लेकर सीएस कार्यालय के बाहर सिविल सजर्न डॉ दिवाकर कामत व आरडीडी(एच) डॉ शंकर लाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इसके बाद नाराज कर्मियों ने आरडीडी, सीएस व डीआरसीएचओ डॉ सुधीर कुमार को कार्यालय के अंदर कर मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया. साथ ही सिविल सजर्न के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. बाद में संयुक्त सचिव के आश्वासन व पुलिस के समझाने पर कर्मचारी शांत हुए और काम पर लौटे.

काम छोड़, सीएस कार्यालय पहुंचे. इससे पहले नाराज कर्मचारियों ने करीब डेढ़ घंटे तक आंदोलित रहे.

इस दौरान मेला डयूटी में आये कर्मचारी कार्य बहिष्कार करते हुए अपने डयूटी स्थल छोड़ कर सीएस कार्यालय पहुंच गये थे.

कर्मियों ने अपनी समस्या गिनायी

जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अरुणानंद झा, पारा कर्मी अनिल शर्मा व सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि टीए-डीए के भुगतान को लेकर पूर्व में कर्मियों का एक शिष्टमंडल सीएस से मिल चुका है. बावजूद भुगतान को लेकर कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलने के कारण मेला डयूटी में बाहर से आये कर्मियों के समक्ष आर्थिक संकट खड़ी हो गया है. कई कर्मियों को छह-छह माह से वेतन नहीं मिला है.

श्री झा ने कहा कि कर्मचारियों के साथ सरकार व प्रशासन अन्याय कर रही है. मेले में पहले सिर्फ छह घंटे ही डयूटी करना था, मगर अब आठ घंटे डयूटी ली जाती है. प्रतिनियुक्ति के समय सरकार की ओर से जारी चिट्ठी में जिक्र है कि टीए-डीए का भुगतान होना है. मगर भुगतान नहीं किया जा रहा है.

वरीय पदाधिकारियों से मिला आश्वासन

इस दौरान थाना प्रभारी व कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में आरडीडी डॉ लाल व सिविल सजर्न डॉ कामत ने फंड के अभाव में उत्पन्न समस्या से डीसी अमीत कुमार को अवगत कराया. उसके बाद मुख्यालय स्थित संयुक्त सचिव डॉ बीके मिश्र को समस्या की जानकारी दी.

संयुक्त सचिव ने कर्मचारियों को दो दिनों तक धैर्य बनाये रखने व सोमवार तक समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया. इस फैसले से अवगत होने के बाद कर्मचारी माने और कार्यालय का ताला को खोल दिया. आश्वासन की जानकारी होते ही सभी कर्मी वापस अपने कार्यस्थल पर लौट गये. बतातें चलें कि मेला डयूटी में बाहर से लगभग 200 व स्थानीय स्तर पर 150 लोगों को लगाया गया है. कई कर्मी ऐसे हैं जिन्हें छह-छह माह से वेतन नहीं मिला है. उनके और उनके परिवार के समक्ष आर्थिक समस्या खड़ी हो गयी है.

थाना प्रभारी पहुंचे कार्यालय : हंगामे के दौरान सीएस ने फोन कर पुलिस के वरीय पदाधिकारी को सूचना दी. सूचना पाकर थाना प्रभारी एनडी राय दोपहर तीन बजे सदल-बल सीएस कार्यालय पहुंचे. वहां कर्मियों को समझाने-बुझाने के बाद ताला खुलवा कर आरडीडीएच व सीएस से मिले. उनसे घटनाक्रम के विषय में जानकारी ली. इसके बाद कर्मचारी संघ के अरुणानंद झा व एक सहयोगी दोनों अधिकारी से मिले.

Next Article

Exit mobile version