महिला समेत दो लोगों के एकाउंट से 26978 रुपये की साइबर ठगी

देवघर : एक महिला व एक अन्य व्यक्ति के एकाउंट से साइबर अपराधियों ने 26978 रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में रिखिया थाना क्षेत्र के धावाघाट गांव निवासी मनु राउत की पत्नी व बंपास टाउन के अश्विनी कुमार श्रीवास्तव ने अपनी-अपनी शिकायत साइबर थाने में दी है. कविता को अज्ञात मोबाइल से कॉल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2019 8:23 AM

देवघर : एक महिला व एक अन्य व्यक्ति के एकाउंट से साइबर अपराधियों ने 26978 रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में रिखिया थाना क्षेत्र के धावाघाट गांव निवासी मनु राउत की पत्नी व बंपास टाउन के अश्विनी कुमार श्रीवास्तव ने अपनी-अपनी शिकायत साइबर थाने में दी है. कविता को अज्ञात मोबाइल से कॉल कर एकाउंट का डिटेल्स पूछा गया था.

इसके बाद उसके एकाउंट से 9980, 4999, 4999 व 300 रुपये की निकासी कर ली गयी थी. अश्विनी के एकाउंट से 7600 रुपये की निकासी हुई है. दोनों ने साइबर थाना प्रभारी को आवेदन देकर मामले में कार्रवाई का आग्रह किया है.
युवक के खाते से "13250 की निकासी
खाते से दो बार में हुई निकासी
पहले गूगल-पे एकाउंट से 3250 रुपये की निकासी
दूसरी बार गूगल-पे कस्टमर केयर को कॉल करने पर निकल गये 10000 रुपये
रवि आनंद ने साइबर थाना में दी शिकायत
देवघर. साइबर अपराधियों ने बिलासी टाउन निवासी एक युवक के एकाउंट से दो बार में 13250 रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में रवि आनंद अपनी मां नूतन देवी के साथ शुक्रवार शाम में शिकायत देने साइबर थाना पहुंचा.
उसने बताया कि पहले उसके गूगल-पे एकाउंट से 3250 रुपये की निकासी हो गयी. यह पूछने के लिए उसने गूगल-पे कस्टमर केयर से नंबर निकाल कर कॉल किया, तो फिर 10000 रुपया कट गया. समाचार लिखे जाने तक साइबर थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.