देवघर : देवघर में लगातार डेंगू पांव पसार रहा है. रविवार को डेंगू के संभावित तीन मरीज को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी मरीजों को डेंगू वार्ड में भर्ती कर ऑन ड्यूटी डॉक्टर की देखरेख में इलाज किया जा रहा है. पहला मरीज जसीडीह कुंजीसार निवासी गौतम कुमार पाल को अचानक बदन दर्द और बुखार आने पर उनके परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
जहां जांच के बाद उसका प्लेटलेट्स 63 हजार बताया है, जिसका इलाज डेंगू वार्ड में भर्ती कर किया जा रहा है. वहीं दूसरा मरीज जमुई के टीटासार निवासी आदित्य कुमार अपने पिता के साथ नोएडा में रहकर कपड़े के फैक्ट्री में काम करता था.
जहां वह डेंगू की चपेट में आ गया. इसके बाद वह घर चला आया. जहां तबीयत बिगने के बाद परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं तीसरा मरीज देवघर के पुरनदाहा निवासी 16 वर्षीय अमर कुमार पटना में रहकर पढ़ाई करता है. उसकी भी अचानक तबीयत बिगड़ने पर वापस घर आया. इसके बाद परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां तीनों मरीजों का इलाज ऑन ड्यूटी डॉक्टर की देखरेख में किया जा रहा है.
