रांची में प्रशिक्षण लेकर लौट रहे दुमका के अधिकारी की इंटरसिटी एक्स में मौत

देवघर : दुमका जिले के सामाजिक सुरक्षा कोषांग में कार्यरत सहायक निदेशक राकेश कुमार (42) की रांची-दुमका इंटरसिटी ट्रेन में अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि जसीडीह स्टेशन पर ट्रेन पहुंची, तो उन्हें रेल पुलिस व आरपीएफ की मदद से देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2019 8:53 AM

देवघर : दुमका जिले के सामाजिक सुरक्षा कोषांग में कार्यरत सहायक निदेशक राकेश कुमार (42) की रांची-दुमका इंटरसिटी ट्रेन में अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि जसीडीह स्टेशन पर ट्रेन पहुंची, तो उन्हें रेल पुलिस व आरपीएफ की मदद से देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर ने बताया कि राकेश को अचानक हर्ट अटैक आया और अस्पताल लाने के दौरान ही उनकी मौत हो गयी.

रांची में प्रशिक्षण लेकर लौट रहे थे : जानकारी के मुताबिक, वे चुनाव प्रशिक्षण में शामिल होने रांची गये थे. वहीं से लौटने में इंटरसिटी ट्रेन के एसी बोगी में उनकी तबीयत बिगड़ गयी. इसके बाद जसीडीह स्टेशन पर उन्हें उतारकर सदर अस्पताल लाया जा रहा था, उसी दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. राकेश मूल रूप से गोड्डा जिले के पथरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा रामपुर गांव के रहनेवाले थे और वर्तमान में जामताड़ा जिले के महिजाम थाना क्षेत्र के आमबगान मुहल्ले में घर बनाकर रह रहे थे.
घटना की जानकारी पाकर जरमुंडी के बीडीओ समेत दुमका के अन्य कई पदाधिकारी, उनके कार्यालय कर्मी, परिजन व रिश्तेदार देवघर सदर अस्पताल पहुंचे. उनलोगों ने बताया कि कुछ दिनों से राकेश को जोंडिस भी था. डॉक्टर की सूचना पर बैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी सिकंदर यादव पहुंचे और पंचनामा कर राकेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ट्रेन में ही आया हर्ट अटैक, देवघर सदर अस्पताल लाये जाने पर डॉक्टर ने किया मृत घोषित
सामाजिक सुरक्षा कोषांग दुमका के सहायक निदेशक थे राकेश कुमार
गोड्डा जिले के पथरगामा थाना क्षेत्र के गंगा रामपुर गांव के रहनेवाले थे राकेश
जामताड़ा जिले के महिजाम थाना क्षेत्र के आमबगान मुहल्ले में भी है उनका घर

Next Article

Exit mobile version