देवघर : कट्टा-गोली के साथ पकड़े गये साले-बहनोई के खिलाफ नगर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किये जाने के बाद पुलिस अभिरक्षा में दोनों को कोर्ट में पेश कराया गया.
कोर्ट के निर्देश पर नगर पुलिस ने बुधवार को दोनों को जेल भेज दिया है. बताते चलें कि गत सोमवार की देर शाम एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान सारवां मोड़ पर पकड़े गये साले-बहनोई रिखिया थाना क्षेत्र के चीराेडीह निवासी मोहन दास व जसीडीह थाना क्षेत्र के लखनगड़िया निवासी काजल कुमार दास के पास से कट्टा-गोली बरामद किया गया था.
जिक्र है कि काजल के बायें कमर से देशी कट्टा व मोहन के पॉकेट में रखा गोली बरामद हुआ है. दोनों सोमवार शाम को बिना नंबर की पल्सर से ठाढ़ी की तरफ जा रहा था. उसी दौरान पुलिस की चेकिंग देखकर भागने लगा तो पुलिस ने खदेड़कर दबोच लिया. पुलिस को आशंका है कि जब्त पल्सर बाइक चोरी की हो सकती है.