दुर्घटना के बाद मिनी ट्रक के चालक से 1.91 लाख छिनतई
देवघर : सारवां मोड़ के समीप टोटो व टाटा-709 ट्रक में हुई टक्कर के मामले में चालक सारवां थाना क्षेत्र के पहरिया निवासी सुनील तुरी की शिकायत पर दुर्घटना का एफआइआर नगर थाने में दर्ज किया गया. मामले में उक्त टाटा-709 ट्रक के चालक को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि तेजी-लापरवाही से गाड़ी […]
देवघर : सारवां मोड़ के समीप टोटो व टाटा-709 ट्रक में हुई टक्कर के मामले में चालक सारवां थाना क्षेत्र के पहरिया निवासी सुनील तुरी की शिकायत पर दुर्घटना का एफआइआर नगर थाने में दर्ज किया गया. मामले में उक्त टाटा-709 ट्रक के चालक को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि तेजी-लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसकी टोटो में धक्का मारा गया है.
उधर, टाटा-709 गाड़ी के चालक सारवां थाना क्षेत्र के मनीगढ़ी निवासी सुरेश महतो ने मारपीट कर 1,91,000 रुपये सहित मोबाइल फोन व गमछे में बांधा 2800 रुपये छिनतई करने और मारपीट किये जाने की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी है. इस मामले में धपराटोली के तीन अज्ञात युवकों को आरोपित बनाया है. कहा है कि सब्जी मंडी से मिनी ट्रक पर कुलदीप वीरेंद्र वर्मा दीपू के साथ सवार होकर आसनसोल जा रहा था. उसी क्रम में उसकी गाड़ी से सारवां मोड़ पर एक टोटो में धक्का लग गया.
गाड़ी रोककर दोनों भागने लगा, तो क्लब ग्राउंड धपरा टोली के पास तीनों अज्ञात लोगों ने मिलकर रुपये व मोबाइल की छिनतई कर ली. मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर पुलिस प्रेम व अमर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस के सामने उन दोनों ने अपराध स्वीकार भी कर लिया है.