समय पर नहीं खुलते शहर के अटल मुहल्ला क्लीनिक

वार्ड 08 स्थित चंदाजोरी में क्लीनिक के बाहर इंतजार करते रहे डॉ सुनील कुमार सिन्हा देवघर : देवघर में संचालित ज्यादातर अटल मुहल्ला क्लीनिक समय पर नहीं खुल रहे हैं. ऐसे में आम लोगों व मरीजों को इलाज कराने में काफी परेशानी हो रहा है. दिल्ली सरकार की तर्ज पर झारखंड सरकार ने अटल मुहल्ला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2019 1:40 AM

वार्ड 08 स्थित चंदाजोरी में क्लीनिक के बाहर इंतजार करते रहे डॉ सुनील कुमार सिन्हा

देवघर : देवघर में संचालित ज्यादातर अटल मुहल्ला क्लीनिक समय पर नहीं खुल रहे हैं. ऐसे में आम लोगों व मरीजों को इलाज कराने में काफी परेशानी हो रहा है. दिल्ली सरकार की तर्ज पर झारखंड सरकार ने अटल मुहल्ला क्लीनिक तो शहर में बना दिया, लेकिन झारखंड सरकार लोगों को दिल्ली सरकार की तरह सुविधा देने में काफी पीछे है. शहर के कई अटल मुहल्ला क्लीनिक समय पर नहीं खोला जा रहा है.

मंगलवार की सुबह 8:30 बजे के बाद प्रभात खबर की टीम विभिन्न मुहल्लों में स्थित अटल मुहल्ला क्लीनिक की जमीन हकीकत से रूबरू हुई. इस क्रम में करीब नौ बजे तक वार्ड नंबर 08 स्थित चंदाजोरी का अटल मुहल्ला क्लीनिक नहीं खुला था. वहीं उस क्लीनिक में प्रतिनियुक्त डॉ सुनील कुमार सिन्हा गाड़ी में बैठ कर क्लीनिक खुलने का इंतजार कर रहे थे.

वहीं वार्ड नंबर 11 स्थित कल्याणपुर अटल मुहल्ला क्लीनिक 8:45 बजे तक नहीं खुला था, वहां ताला लटका हुआ था. जबकि क्लीनिक की नर्स वहां खड़ा होकर फोन से बात कर रही थी. वहीं डॉक्टर भी नहीं पहुंचे थे. जानकारी के अनुसार, अटल मुहल्ला क्लीनिक सुबह 08 बजे से 10 बजे तक तथा शाम को 06 बजे से 08 बजे तक खुला रखना है.

जहां मरीजों को इलाज के साथ दवा भी दिया जाना है. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार से पूछे जाने पर कहा कि दो दिनों पूर्व ही अटल मुहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया गया है. कुछ कमियां हैं जल्द ही सुचारू रूप से चालू कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version