टावर चौक होगा ट्रैफिक फ्री, पुराना सदर अस्पताल के गेट से होकर राय एंड कंपनी चौक तक बनेगी नयी सड़क

देवघर : शहर का टावर चौक ट्रैफिक फ्री हो जायेगा. राय एंड कंपनी मोड़ से पुराना गांधी वाचनालय और पटेल चौक तक की सड़क पर लोग केवल पैदल ही चलेंगे. पुराना सदर अस्पताल गेट से राय एंड कंपनी मोड़ तक और पुराना गांधी वाचनायल से पटेल चौक तक भी कोई वाहन नहीं घुसेंगे. वाहनों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2019 8:21 AM
देवघर : शहर का टावर चौक ट्रैफिक फ्री हो जायेगा. राय एंड कंपनी मोड़ से पुराना गांधी वाचनालय और पटेल चौक तक की सड़क पर लोग केवल पैदल ही चलेंगे. पुराना सदर अस्पताल गेट से राय एंड कंपनी मोड़ तक और पुराना गांधी वाचनायल से पटेल चौक तक भी कोई वाहन नहीं घुसेंगे.
वाहनों के आने-जाने के लिए पुराना सदर अस्पताल कैंपस से नयी सड़क गुजरेगी. सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने बुधवार रात डीसी नैंसी सहाय, एसपी नरेंद्र कुमार सिंह व नगर आयुक्त अशोक कुमार सिंह के साथ टावर चौक इलाके का निरीक्षण किया. इस दौरान टावर चौक को पूरी तरह से ट्रैफिक फ्री करने के लिए सभी प्वाइंट को देखा गया.
आज से शुरू होगी प्रक्रिया : सांसद निशिकांत ने डीसी व एसपी को निर्देश दिया किटावर चौक इलाके को ट्रैफिक फ्री करने के लिए राय एंड कंपनी मोड़ के पास पुराना सदर अस्पताल की दीवार को तोड़ा जाये. यहां से अस्पताल के मुख्य गेट तक नयी सड़क बनायी जाये. यह सड़क सीधे कोर्ट रोड से जुड़ जायेगी. नयी सड़क बनाने की दिशा में नगर आयुक्त को गुरुवार से ही प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया. सड़क तैयार होने के बाद गाड़ियों को टावर चौक इलाके में आने-जाने पर रोक लगा दी जायेगी.
मदरसा के समीप निकले नाले पर बनेगी सड़क
सांसद ने डीसी, एसपी व सीइओ के साथ मदरसा के सामने व फुल विक्रेता के बगल से निकले नाले का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि इस नाले पर जलसार नाले की तर्ज पर सड़क बनेगी. यह सड़क सिंडिकेट बैंक के सामने से सीधे बिहारलाल चक्रवर्ती लेन यानी बाजला चौक जानेवाले रोड से जुड़ जायेगी. इससे यहां लगनेवाले जाम से आम लोगों को मुक्ति मिलेगी.
बीच में बनेगा टावर चौक, गांधीजी की प्रतिमा लगेगी
निरीक्षण के क्रम में सांसद ने कहा : जब पुराने सदर अस्पताल से नयी सड़क तैयार हो जायेगी, तो टावर चौक के इलाके में पर्याप्त जगह मिलेगी. इस खाली जगह पर आर्टिटेक्ट द्वारा तैयार नक्शा व डिजाइन के आधार पर बीचोंबीच नयी टावर घड़ी का निर्माण कराया जायेगा‍. इस नये टावर में गांधी जी की प्रतिमा भी स्थापित होगी. इस सुव्यवस्थित मार्ग में जाम से मुक्त होकर लोग मंदिर व बाजार की ओर पैदल प्रवेश कर पायेंगे.
टावर चौक इलाके में नहीं घुसेगी गाड़ियां
पुराने सदर अस्पताल की दीवार कैंपस से गुजरेगा नया रास्ता
राय एंड कंपनी मोड़ से पुराना सदर अस्पताल गेट तक बनेगी सड़क
गांधी वाचनालय से राय एंड कंपनी मोड़ तक केवल पैदल जायेंगे लोग
कैसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
पुराना सदर अस्पताल गेट से गाड़ियां प्रवेश करेंगी व राय एंड कंपनी मोड़ पर निकल जायेंगी. यह सड़क सात से आठ मीटर चौड़ी होगी
गांधी वाचनालय, राय एंड कंपनी मोड़ व पटेल चौक से टावर चौक की ओर वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया जायेगा. टावर तक लोग पैदल आना-जाना करेंगे.
जिन्हें भी वाहन से गांधी वाचनालय रोड से पटेल चौक तरफ जाना है, वे रामरतन बक्शी रोड का इस्तेमाल करेंगे.
टावर चौक का इलाका पूरी तरह ट्रैफिक फ्री करने के लिए रूपरेखा तैयार की गयी है. पुराना सदर अस्पताल गेट से राय एंड कंपनी मोड़ व पटेल चौक जानेवाली सड़क पर कोई भी गाड़ियां नहीं घुसेंगी. गुरुवार को मुंबई से आर्किटेक्ट आयेंगे. मदरसा के सामने से बिहारीलाल चक्रवर्ती लेन तक नाले पर सड़क बनेगी. सड़क निर्माण की प्रक्रिया गुरुवार से ही चालू कर दी जायेगी.
– डॉ निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा

Next Article

Exit mobile version