आज से कल तक 24 एमएम बारिश की संभावना
सबौर : मौसम बुधवार से करवट लिया. रुक-रुक कर बूंदाबांदी शुरू हो गयी है. आकाश में हल्के बादल छाए रहे. आज दो एमएम बारिश होने का अनुमान है. 25 को 22 एमएम, 26 को 83 एमएम व 27 को 23 एमएम बारिश की संभावना मौसम विशेषज्ञ ने बताया है. आकाश में बादल रहने से गुलाबी […]
सबौर : मौसम बुधवार से करवट लिया. रुक-रुक कर बूंदाबांदी शुरू हो गयी है. आकाश में हल्के बादल छाए रहे. आज दो एमएम बारिश होने का अनुमान है. 25 को 22 एमएम, 26 को 83 एमएम व 27 को 23 एमएम बारिश की संभावना मौसम विशेषज्ञ ने बताया है. आकाश में बादल रहने से गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है.
इस संबंध में बीएयू के मौसम विभाग के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 25 व 26 अक्तूबर को अच्छी बारिश की संभावना है. किसान रवि फसल की बुआई के लिए खेतों की तैयारी करने लगे हैं. बुधवार को आसपास का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री व न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में नमी की मात्रा 94 प्रतिशत व दक्षिणी हवा दो किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली.