मधुपुर : दो दिनों से हो रही बारिश के बावजूद शुक्रवार की शाम धनतेरस के बाजार में लोगों की भीड़ से मायूस कारोबारियों को काफी राहत मिली. सुबह से ही खासकर बाइक व इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों में भीड़ देखी गयी. हालांकि दिन में बर्तन के दुकान में ग्राहक नहीं के बराबर नजर आये. दिनभर बाजार में सामान्य से कम भीड़ रही. लेकिन शाम को जैसे ही बारिश रूकी तो अचानक खरीदारों की भीड़ दुकान में उमड़नी शुरू हो गयी. दिनभर ग्राहकों का इंतजार कर रहे बर्तन समेत अन्य दुकानदारों के चेहरों पर भी रौनक लौट गयी.
लोग देर रात तक खरीदारी करते नजर आये. अपने-अपने हिसाब से नयी-नयी सामग्री की खरीदारी कर घर ले गये. लोगों में काफी उत्साह देखा गया. बाइक के अलावे बर्तन, सोना व चांदी दुकानों में भी ग्राहकों की भीड़ काफी दिखी थी. धनतेरस के शुभ अवसर पर शहर के गांधी चौक, हटिया रोड, थाना रोड, हाजी गली, भगत सिंह चौक, स्टेशन रोड आदि जगहों में दुकानाें को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानदारों ने आकर्षक उपहार दिये. विभिन्न बाइक शोरूम में तकरीबन 400 बाइक की बिक्री हुई.
इनमें हीरो शोरूम में 105, होंडा का 45, श्रीराम होंडा से 50, बजाज का 48, टीवीएस का 40 बाइक के अलावे सुजुकी व यामाहा के भी कई बाइक बिके. इन बाइकों की अनुमानित कीमत तीन करोड़, सोना-चांदी के जेवर व सिक्का 1.5 करोड़ बिके, वहीं 1.50 करोड़ रुपये के इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों व बर्तन की बिक्री हुई. बरतन की बिक्री भी लाखों में हुई.