दीपोत्सव आज, जगमगायेगी बाबा नगरी
देवघर : बाबा नगरी में दीपों का त्योहार दीपावली धूमधाम से मनाया जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्तिक मास कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि पर रविवार को बाबा मंदिर सहित पूरा शहर दीप सजेगा. परंपरा के अनुसार, स्थानीय लोग सबसे पहले बाबा मंदिर में दीप जलायेंगे. इसके लिए अपने घर से दीप लेकर […]
देवघर : बाबा नगरी में दीपों का त्योहार दीपावली धूमधाम से मनाया जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्तिक मास कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि पर रविवार को बाबा मंदिर सहित पूरा शहर दीप सजेगा. परंपरा के अनुसार, स्थानीय लोग सबसे पहले बाबा मंदिर में दीप जलायेंगे. इसके लिए अपने घर से दीप लेकर बाबा मंदिर आयेंगे.
भक्तों द्वारा मंदिर परिसर के दुर्गा मंडप भीतरखंड, चंद्र कूप, हवन कुंड, भीतरखंड, बाबा मंदिर दरवाजा, लक्ष्मी नारायण मंदिर, मां काली मंदिर, आनंद भैरव मंदिर, मां संध्या मंदिर, मां पार्वती मंदिर आदि जगहों में दीप जलाया जायेगा. इससे पूरा मंदिर परिसर दीपों से जगमगायेगा. मंदिर प्रांगण में दीप जलाने के बाद लोग अपने घर पर दीप जलायेंगे. इस अवसर पर शाम में माता लक्ष्मी की पूजा होगी. घर-घर मां की प्रतिमा स्थापित की जायेगी, जबकि रात्रि में मां काली की पूजा की जायेगी.
इस अवसर पर देवी शक्ति मंडलों में मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जायेगी. शाम होते ही पूरा शहर जय मां, मायेर जय, जय मां काली… आदि की जयकारा से गूंज उठेगा. शहर में बिलासी बरगाछ, रामपुर, बंगला मंडप, घड़ीदार मंडप, भैया दलान, झौंसागढ़ी, बैद्यनाथ गली आदि जगहों में पूजा की जायेगी.