एनएसजी के डिप्टी कमांडेंट को बुढ़ई थाने के मुंशी ने मारा थप्पड़, एसपी से की शिकायत, जांच के आदेश

देवघर : एनएसजी दिल्ली में कार्यरत डिप्टी कमांडेंट कोलकाता निवासी अमित वर्मन ने आरोप लगाया है कि बुढ़ई थाने का मुंशी प्रवीण तिवारी ने उन्हें थप्पड़ मारा. यही नहीं, मुंशी ने राह चलते बकझक होने पर उनकी कॉलर पकड़ ली और कमीज का बटन तोड़ दिया. उन्होंने इसकी शिकायत एसएमएस के जरिये मैसेज भेज और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2019 2:45 AM

देवघर : एनएसजी दिल्ली में कार्यरत डिप्टी कमांडेंट कोलकाता निवासी अमित वर्मन ने आरोप लगाया है कि बुढ़ई थाने का मुंशी प्रवीण तिवारी ने उन्हें थप्पड़ मारा. यही नहीं, मुंशी ने राह चलते बकझक होने पर उनकी कॉलर पकड़ ली और कमीज का बटन तोड़ दिया. उन्होंने इसकी शिकायत एसएमएस के जरिये मैसेज भेज और फिर फोन कर एसपी नरेंद्र कुमार सिंह से की है. एसपी ने मामले की जांच एसडीपीओ से करा कर रिपोर्ट मिलते ही कार्रवाई करने की बात कही है.

कलाई घड़ी में सटने से हुआ विवाद : एनएसजी के डिप्टी कमांडेंट अमित ने बताया कि वह भैया दूज के मौके पर बहन के घर देवघर आ रहे थे. इसी क्रम में पोस्ट ऑफिस के समीप से बैग लटकाये पैदल जा रहे थे. आगे-आगे दो युवक भी आ रहे थे. भूलवश उनका हाथ एक युवक की कलाई घड़ी से सट गया. इसी बीच विवाद हो गया और एक युवक ने कॉलर पकड़ ली. इससे कमीज का बटन टूट गया. इसके बाद उसने गाल पर थप्पड़ मार दिया.
थप्पड़ मारने वाले ने अपनी कमर से वायरलेस सेट निकाला, तो पता चला कि वह पुलिसकर्मी है. इसके बाद उसने थाना चलने को कहा. इसके बाद वह उसके साथ थाने आ गये. बाद में मामले की जानकारी पाकर डिप्टी कमांडेंट के बहनोई भी नगर थाने आ गये. एसपी व एसडीपीओ के निर्देश पर नगर थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह पहुंचे और घटना की जानकारी ली. हालांकि मामले को लेकर डिप्टी कमांडेंट ने थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं दी है.

Next Article

Exit mobile version