किसी को एलइडी टीवी, तों किसी को मिला ग्राइंडर

प्रभात खबर माॅनसून धमाका. पाठकों के बीच बांटे लाखों के उपहार, सुबह से ही लगी रही कतार मधुुपुर : भगत सिंह चौक पर मंगलवार को प्रभात खबर मॉनसून धमाका कूपन का स्क्रैच पाठकों के बीच कराया गया. स्क्रैच कूपन के लिए पाठकों का काफी भीड़ उमड़ी. चार सौ पाठकों ने अपने अपने कूपन लेकर आये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2019 2:55 AM

प्रभात खबर माॅनसून धमाका. पाठकों के बीच बांटे लाखों के उपहार, सुबह से ही लगी रही कतार

मधुुपुर : भगत सिंह चौक पर मंगलवार को प्रभात खबर मॉनसून धमाका कूपन का स्क्रैच पाठकों के बीच कराया गया. स्क्रैच कूपन के लिए पाठकों का काफी भीड़ उमड़ी. चार सौ पाठकों ने अपने अपने कूपन लेकर आये और स्क्रैच किया. जिसमें शेखपुरा मोहल्ला निवासी सुमन कुमार को 24 इंच एलइडी टीवी उपहार के रूप में मिला.

वहीं, बड़बाद के राजेश साव को मिक्सी ग्राइंडर उपहार में मिला. भेड़वा रोड संजीव जयसवाल को ट्रेवलिंग बैग मिला. वहीं, बड़ा शेखपुरा के अंजली दत्ता को सेंडवीज मेकर मिला. सबैजोर के दिनेश कुमार मंडल व सरपता के असीत कुमार दास को हाथ घड़ी मिली. हाथ घडी मिला. लखना के मो अनवर को फ्लास्क मिला. धमनी के गौरव कुमार जयसवाल समेत पांच पाठकों को स्नैक्स सेट मिला. इसके अलावा एक पाठक को साइकिल उपहार में मिली.

जबकि अन्य पाठकों को निश्चित उपहार के तहत प्लास्टिक का गमला, डस्टबीन, टूल आदि कई तरह के सामान मिला. बताते चले कि मॉनसून धमाका ऑफर में प्रभात खबर द्वारा अखबार के साथ निकाले गये 90 दिन के कूपन में 75 कूपन इकट्ठा कर निर्धारित फारमेट में चिपका कर लाने वाले पाठकों को स्क्रैच के लिए कूपन दिया गया. मौके पर संजय कुमार, प्रवीण कुमार, साजन कुमार, रवि कांत अग्रवाल आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version