85 सरकारी कर्मियों ने नहीं चुकाया को-ऑपरेटिव का लोन

देवघर : झारखंड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक की देवघर शाखा के 4.87 करोड़ रुपये एनपीए हो गये हैं. विभिन्न सरकारी सेवा में कार्यरत 85 कर्मियों ने बैंक के 1.74 करोड़ रुपये नहीं लौटाये. इन कर्मियों ने बैंक से पर्सनल लोन ले रखा था. बैंक ने इन कर्मियों को नोटिस भेज राशि नहीं चुकाने पर एफआइआर दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2019 1:09 AM

देवघर : झारखंड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक की देवघर शाखा के 4.87 करोड़ रुपये एनपीए हो गये हैं. विभिन्न सरकारी सेवा में कार्यरत 85 कर्मियों ने बैंक के 1.74 करोड़ रुपये नहीं लौटाये. इन कर्मियों ने बैंक से पर्सनल लोन ले रखा था. बैंक ने इन कर्मियों को नोटिस भेज राशि नहीं चुकाने पर एफआइआर दर्ज करने की चेतावनी दी है.

साथ ही संबंधित कार्यालय के वेतन निकासी व व्ययन पदाधिकारी को भी अपने अधीनस्थ कर्मियों पर कर्ज की राशि वसूली के लिए कार्रवाई करने का आग्रह किया है. सरकारी कर्मियों में सबसे अधिक पंचायती राज विभाग के पंचायत सचिव शामिल हैं. विभाग के कुल 37 कर्मियों ने लोन वापस नहीं किया है.
इन सरकारी कर्मियों के अलावा अन्य 15 लोगों ने कैश क्रेडिट के 1.07 करोड़,ग्रुप लोन के 70 लाख नहीं लौटाये. पैक्स अध्यक्षों ने 20 लाख व गव्य विकास विभाग से 28 किसानों ने गाय के लिए 44 लाख रुपये कर्ज लेकर वापस नहीं किया है. सहकारिता विभाग के 11 कर्मियों ने भी बैंक के लोन नहीं चुकाये हैं. रजिस्ट्रार के निर्देश पर इन 11 कर्मियों के वेतन से लोन की राशि कटौती शुरू कर दी गयी है. कर्मियों को 20 किस्तों में ऋण की राशि वापस करने का अवसर दिया गया है.
को-ऑपरेटिव बैंक की देवघर शाखा के 4.87 करोड़ रुपये एनपीए हो गये हैं. कुल 264 लोगों को नोटिस भेजा जा चुका है. इसमें सबसे अधिक विभिन्न सरकारी सेवा में कार्यरत 85 कर्मियों ने लोन लेने के बाद पैसे वापस नहीं किये हैं. कर्मियाें को नोटिस भेजकर राशि नहीं चुकाने पर एफआइआर दर्ज करने की चेतावनी दी गयी है.
– रंगनाथ प्रसाद, शाखा प्रबंधक,को-ऑपरेटिव बैंक, देवघर

Next Article

Exit mobile version