छठ के दिन हादसे में बुझ गये घर के दो चिराग, घटना के बाद पसरा मातम

मजदूरी कर भरण पोषण करते हैं पिता, दोनों थे मधुपुर कॉलेज के छात्र बहन के घर जाने के दौरान सड़क पर हादसे का हो गये थे शिकार मधुपुर स्थित घर व देवीपुर स्थित बहन के घर में मातमी सन्नाटा मधुपुर : थाना क्षेत्र के लखनुवा निवासी सिकंदर दास के दोनों पुत्र नंद लाल दास व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2019 3:10 AM

मजदूरी कर भरण पोषण करते हैं पिता, दोनों थे मधुपुर कॉलेज के छात्र

बहन के घर जाने के दौरान सड़क पर हादसे का हो गये थे शिकार
मधुपुर स्थित घर व देवीपुर स्थित बहन के घर में मातमी सन्नाटा
मधुपुर : थाना क्षेत्र के लखनुवा निवासी सिकंदर दास के दोनों पुत्र नंद लाल दास व जगन्नाथ दास की मौत की खबर सुनते ही पूरा गांव में मातम छा गया. घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि सिकंदर का बड़ा बेटा नंदलाल दास स्नातक पार्ट वन के छात्र थे. वह मधुपुर महाविद्यालय में पढ़ता था.
जबकि, छोटा बेटा जगन्नाथ इंटरमीडिएट का छात्र था. दोनों भाइयों के बाद एक बहन 14 वर्षीय पायल कुमारी है. सड़क दुर्घटना में देवीपुर थाना क्षेत्र के खिरवातरी के निकट सिकंदर के दोनों बेटे की मौत से जैसे एक ही झटके में उसका संसार ही उजड़ गया है. अब एकमात्र पुत्री रह गयी है. सिकंदर मनरेगा मजदूर है. वह अत्यंत ही गरीब है, उसका घर मिट्टी व खपड़ैल का है. मजदूरी कर के भी दोनों बच्चों को किसी तरह से इस उम्मीद में पढ़ा रहे थे कि आगे चलकर ये दोनों घर का सहारा बनेंगे.
लेकिन दोनों की मौत के बाद अब घर वालों की सारी उम्मीद टूट गयी है. मां-पिता और बहन समेत रिश्तेदारों का रो रोकर बुरा हाल है. बताते चले कि दोनो भाई बाइक से छठ पर्व में शामिल होने के लिए देवीपुर थाना क्षेत्र के बाघमारी अपनी बहन के घर जा रहे थे. इसी क्रम में भिरखीबाद-सतसंग मुख्य पथ में खिरवातरी के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये और दोनों की मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version