करौं व मारगोमुंडा से 10 साइबर अपराधी गिरफ्तार
देवघर : साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाये गये अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. करौं के जगाडीह व मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के मुरलीपहाड़ी गांव में छामेमारी कर 10 युवकों को गिरफ्तार किया गया है. ये युवक ई-वॉलेट व यूपीआइ के माध्यम से भोले-भाले लोगों का एकाउंट डिटेल्स लेकर रुपये उड़ाते थे. यह कार्रवाई […]
देवघर : साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाये गये अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. करौं के जगाडीह व मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के मुरलीपहाड़ी गांव में छामेमारी कर 10 युवकों को गिरफ्तार किया गया है. ये युवक ई-वॉलेट व यूपीआइ के माध्यम से भोले-भाले लोगों का एकाउंट डिटेल्स लेकर रुपये उड़ाते थे. यह कार्रवाई साइबर डीएसपी नेहा बाला के नेतृत्व में की गयी.
ये हुए गिरफ्तार : गिरफ्तार युवकों में जगाडीह गांव निवासी गिरीश मंडल, सुजीत मंडल, अमर कुमार मंडल, रामजी कुमार मंडल, बाबुमणि मंडल, मुरलीपहाड़ी गांव निवासी रब्बानी अंसारी, तबारक अंसारी, सरफराज अंसारी, जैनुद्दीन अंसारी व ताहिर अंसारी शामिल हैं.
क्या-क्या हुआ बरामद : इन युवकों के पास से छापेमारी टीम ने नकद 1.50 लाख रुपये सहित एक स्कार्पियो वाहन, दो बाइक, 28 मोबाइल फोन, 19 एटीएम कार्ड, छह बैंक पासबुक व चेकबुक बरामद किया गया है. मामले को लेकर देवघर साइबर थाने में इंस्पेक्टर संगीता कुमारी की शिकायत पर एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है.
एटीएम नंबर पूछकर पेटीएम से ट्रांसफर करते थे रुपये : साइबर अपराध में पकड़े गये युवकों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि फोन कर लोगों को बैंक अधिकारी होने का झांसा देते थे और एटीएम नंबर, सीवीवी, ओटीपी की जानकारी लेने के बाद रुपये पेटीएम से ट्रांसफर करते थे. इनलोगों के पास से जब्त मोबाइल में पुलिस को काफी साक्ष्य मिले हैं. पुलिस ने बताया कि इनलोगों के एटीएम में कई ऐसे वॉलेट, यूपीआइ आदि इंस्टॉल मिले हैं, जिससे वे लोग आसानी से लोगों के रुपये उड़ा लेते थे.
साइबर की कमाई से खड़ी की आलीशान इमारत
पुलिस के मुताबिक, इनलोगों ने साइबर अपराध से कमाये पैसों से आलीशान घर बनाया है. इनलोगों की कोई ऐसी कमाई नहीं थी, जिसका ब्योरा दे सके. इनलोगों के घर की कीमत लाखों में होगी. इनलोगों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी कि सभी साइबर अपराध कर बाहर में ही रहते हैं. अचानक बुधवार को सूचना मिली कि अभी सभी युवक घर में ही हैं. इसके बाद एसपी नरेंद्र कुमार सिंह द्वारा विशेष टीम गठित कर छापेमारी करायी गयी. एसपी ने बताया कि पकड़े गये साइबर अपराधियों की संपत्ति का ब्योरा तैयार कर इडी से कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी.
छापेमारी टीम में थे उपरोक्त पुलिसकर्मी
साइबर डीएसपी नेहा बाला के नेतृत्व में गठित छापेमारी टीम में साइबर इंस्पेक्टर संगीता कुमारी, परीक्ष्यमान एसआइ पांडु सामद, प्रेम दीप, गुरुदयाल सबर, सुमन कुमार, रुपेश कुमार, मनोज मुर्मू, पुलिसकर्मी नुनेश्वर ठाकुर, जयराम पंडित, जैप-5 के दीपेश कुमार सिंह व अन्य सशस्त्र बल शामिल थे.