देवघर : देवघर में पांव पसार रहे डेंगू ने आखिरकार एक की जान ले ही ली. हाथी पहाड़ बंधा निवासी अशोक केशरी की 21 वर्षीय पुत्री मोनी कुमारी की डेंगू के कारण बुधवार रात मौत हो गयी. बीमार होने के बाद इलाज के लिए परिजन उसे पटना ले गये थे. पटना में उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था. परिजनों ने गुरुवार को मोनी कुमारी का अंतिम संस्कार कर दिया. मोनी की मौत के बाद डेंगू को लेकर आसपास के इलाकों में दहशत कायम हो गया है.
Advertisement
देवघर में डेंगू का दहशत, ले ली मोनी की जान
देवघर : देवघर में पांव पसार रहे डेंगू ने आखिरकार एक की जान ले ही ली. हाथी पहाड़ बंधा निवासी अशोक केशरी की 21 वर्षीय पुत्री मोनी कुमारी की डेंगू के कारण बुधवार रात मौत हो गयी. बीमार होने के बाद इलाज के लिए परिजन उसे पटना ले गये थे. पटना में उसका इलाज एक […]
डॉक्टर ने पहले बताया था टाइफाइड : भाई अनंत केशरी, पंकज केशरी व सोनू केशरी ने बताया, मोनी कुमारी की दीपावली के पहले अचानक से बीमार हो गयी थी. परिजन उसे एक प्राइवेट डॉक्टर के पास ले गये थे. जांच रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर ने टाइफाइड बताते हुए मोनी का इलाज शुरू किया. स्थिति नहीं सुधरी, तो परिजन मोनी को एक निजी अस्पताल में ले गये.
वहां भर्ती कराया. जांच के बाद डॉक्टर ने बताया कि मोनी को डेंगू है और उसका प्लेटलेट्स घट कर 29 हजार पर पहुंच गया है. डॉक्टर की सलाह पर मोनी को दो यूनिट खून चढ़ाया गया. इसके बाद भी उसकी सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ. बाद में डॉक्टर से मोनी की स्थिति को गंभीर बताते हुए उसे इलाज के लिए बाहर ले जाने की सलाह दी.
परिजनों का बुरा हाल : परिजनों ने मंगलवार की शाम करीब चार बजे देवघर सदर अस्पताल से एंबुलेंस कर मोनी को पटना ले गये. इसके बाद देर रात को पटना के एक निजी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. पर तब तक मोनी की स्थिति अति गंभीर हो गयी थी. इस क्रम में इलाज के दौरान बुधवार की रात करीब 11 बजे मोनी की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजन शव लेकर गुरुवार की सुबह दुखी साह रोड स्थित पुराने घर पर पहुंचे. उनके पहुंचते ही घर में सगे संबंधियों की भीड़ लग गयी. परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement