युवती की शिकायत पर छेड़खानी की प्राथमिकी

देवघर : एक युवती की शिकायत पर नगर थाने में गाली-गलौज, मारपीट व छेड़खानी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले में सलोनाटांड़ निवासी मुन्ना प्रसाद वर्मा, संजय शर्मा व अन्य तीन को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि उक्त युवती भाई के साथ तीन नवंबर को घर लौट रही थी. उसी दौरान सलोनाटांड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2019 3:19 AM

देवघर : एक युवती की शिकायत पर नगर थाने में गाली-गलौज, मारपीट व छेड़खानी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले में सलोनाटांड़ निवासी मुन्ना प्रसाद वर्मा, संजय शर्मा व अन्य तीन को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि उक्त युवती भाई के साथ तीन नवंबर को घर लौट रही थी.

उसी दौरान सलोनाटांड़ गिधनी रोड पर रेलवे ओवरब्रिज के समीप घात लगाये पांच लोगों ने रोक लिया. पुल के पीछे खाली मकान में झाड़ी के बीच ले गया. वहां गलत करने की कोशिश की गयी. धारदार हथियार से डराया गया. उसके भाई द्वारा फोन किये जाने पर पीसीआर पुलिस पहुंची, तो आरोपितों ने उससे चेन व पॉकेट से नकद 2000 रुपये छीन लिये.

तीन व्यक्ति उसे केस करने पर जान मारने की धमकी देते हुए भाग गये. पीसीआर पुलिस ने घटनास्थल से उपरोक्त दोनों नामजद को पकड़कर नगर थाना लाया. बाद में पता चला कि पकड़े गये दोनों नामजद लोगों को थाने से छोड़ दिया गया है. उपरोक्त दोनों थाने से छूटने के बाद उसे धमकी दे रहे हैं. मामला दर्ज कर नगर पुलिस छानबीन में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version