दो अगस्त को लाया गया था डीप फ्रीजर
इंस्टाॅल कराने में लग गये एक माह
एक माह बाद फिर से बंद है उपयोग
देवघर : इस साल अगस्त माह में करीब 11 लाख की लागत से पोस्टमार्टम हाउस में शवों को रखने के लिए लाये गये डीप फ्रीजर बिजली की व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण माह भर भी सुचारु रूप से नहीं चल पाया. सूत्रों के अनुसार, पिछले एक माह से डीप फ्रीजर बंद है. इससे शवों को बाहर रखना पड़ रहा है. पोस्टमार्टम हाउस में सड़ रहे शवों के कारण आसपास के लोगों का जीन दूभर हो गया है. बताया जाता है कि पोस्टमार्टम हाउस में फिलहाल पांच अज्ञात शव सड़ रहे हैं. इसके दुर्गंध से सामने सड़क से गुजरनेवालों को भी काफी परेशानी हो रही है.
बिजली व्यवस्था खराब
स्वास्थ्य विभाग के सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने श्रावणी मेले के दौरान सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में डीप फ्रीजर लगाकर चालू करने का आदेश दिया था. विभाग ने दो अगस्त को करीब 11 लाख की लागत से दो डीप फ्रीजर की खरीदारी की थी. पर इसके इंस्टॉल होने में करीब एक माह का समय गुजर गया. काफी हो-हल्ला के बाद बिजली कनेक्शन को लेकर वायरिंग भी की गयी. पानी की सुविधा उपलब्ध करायी गयी. इसके बाद किसी तरह इसे चालू किया गया. पर एक माह बाद फिर से इसे बंद कर दिया गया. इसका कारण बिजली व्यवस्था खराब होना बताया गया. फिलहाल यह बंद है. इससे आसपास के लोगों को काफी परेशानी हो रही है.