एएसआइ-जवान भिड़े दोनों की हुई मेडिकल जांच

देवघर: नगर थानांतर्गत हनुमान टिकरी मुहल्ले में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति बन गयी, जब श्रावणी मेला डय़ूटी में आये एक एएसआइ व जवान आपस में ही उलझ गये. देखते-देखते दोनों के बीच मारपीट होने लगी. एएसआइ का आरोप था कि जवान ने उन पर रायफल तान दिया. इस संबंध में एएसआइ ने एसपी राकेश बंसल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2014 8:45 AM

देवघर: नगर थानांतर्गत हनुमान टिकरी मुहल्ले में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति बन गयी, जब श्रावणी मेला डय़ूटी में आये एक एएसआइ व जवान आपस में ही उलझ गये.

देखते-देखते दोनों के बीच मारपीट होने लगी. एएसआइ का आरोप था कि जवान ने उन पर रायफल तान दिया. इस संबंध में एएसआइ ने एसपी राकेश बंसल को कॉल भी कर दिया. एसपी के निर्देश पर नगर इंस्पेक्टर घटनास्थल पहुंचे.

दोनों को थाना लाया. जवान की रायफल-गोली जब्त कर नगर थाने में जमा करा दिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार उक्त एएसआइ व जवान नशे में थे. दोनों को सदर अस्पताल भेज कर मेडिकल जांच भी करायी गयी है. इस संबंध में एसपी ने रिपोर्ट भी तलब किया है. बताया जाता है कि उक्त एएसआइ धनबाद जिले के हैं. वहीं जवान रेल धनबाद का है. जवान की पत्नी मेले में डय़ूटी करने आयी थी. मेला डय़ूटी में आये उक्त एएसआइ व जवान की पत्नी का हनुमान टिकरी मुहल्ले में आमने-सामने किराये का कमरा था.2 फिलहाल पुलिस पूरी स्थिति पर नजर बनाये है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version