दुमका के तालझारी पुलिस का छापा, एक गिरफ्तार

देवघर : गुरुवार दोपहर में दुमका के तालझारी थाना प्रभारी गगन कुमार मित्रा ने नगर थाना क्षेत्र के बजरंगी चौक के समीप छापेमारी की. चोरी के सामान के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. इसके बाद उसे साथ लेकर दुमका पुलिस छापेमारी के लिए बिहार अंतर्गत भागलपुर निकल गयी. जानकारी के मुताबिक, दुमका पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2019 3:14 AM

देवघर : गुरुवार दोपहर में दुमका के तालझारी थाना प्रभारी गगन कुमार मित्रा ने नगर थाना क्षेत्र के बजरंगी चौक के समीप छापेमारी की. चोरी के सामान के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. इसके बाद उसे साथ लेकर दुमका पुलिस छापेमारी के लिए बिहार अंतर्गत भागलपुर निकल गयी. जानकारी के मुताबिक, दुमका पुलिस ने जिसे गिरफ्तार किया उसका नाम पंकज कुमार नोनिया है.

वह सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के सबेजोर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. उसके पास से तालझारी पुलिस ने एक माइस्क्रोप एनालाइजर, वेलीमीटर सेंटीफ्यूज बरामद किया है. उपरोक्त् सारे सामान तालझारी थाने में दर्ज कांड संख्या 83/19 का एक्जीविट है. पंकज की निशानदेही पर दुमका पुलिस की छापेमारी टीम बिहार अंतर्गत भागलपुर रवाना हो गयी. दुमका पुलिस की छापेमारी टीम में तालझारी थाना प्रभारी के अलावे पीएसआइ मनोज करमाली, एएसआइ मिथिलेश सिंह व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version