पेशी के दौरान पुलिसकर्मियों को धमकाते हैं दबंग बंदी

कार्रवाई में जुटी नगर पुलिस देवघर : जेल के बंदी पेशी के दौरान पुलिसकर्मियों को धमकाते हैं. पिछले दिनों एक ऐसा मामला आया भी था. लोहरदगा से पेशी के लिए लाये जा रहे दबंग बंदी केशव दुबे ने पदाधिकारी सहित पुलिसकर्मियों को धमकाया था. इसके अलावा पुलिस को यह भी सूचना मिली है कि जेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2019 3:14 AM

कार्रवाई में जुटी नगर पुलिस

देवघर : जेल के बंदी पेशी के दौरान पुलिसकर्मियों को धमकाते हैं. पिछले दिनों एक ऐसा मामला आया भी था. लोहरदगा से पेशी के लिए लाये जा रहे दबंग बंदी केशव दुबे ने पदाधिकारी सहित पुलिसकर्मियों को धमकाया था. इसके अलावा पुलिस को यह भी सूचना मिली है कि जेल में जाने वाले मुलाकाती सहित साक्षियों को भी दबंग बंदी धमका रहे हैं. इससे साक्षी व अनुसंधान प्रभावित हो सकता है. ऐसे में नगर थाने में पुलिस ने अपनी शिकायत पर सनहा दर्ज कर छानबीन शुरू की है.
जिक्र है कि देवघर सेंट्रल जेल सहित अन्य कारा के काराधीन दबंग बंदी केशव दुबे, छोटू शृंगारी, सौरभ शृंगारी, आदर्श झा, राहुल कुमार उर्फ राहुल सिंह हत्या, लूट, डकैती व आर्म्स एक्ट में आरोपित हैं. जेल में अन्य बंदियों के साथ गुटबाजी कर अन्य बंदी को तंग-तबाह कर दहशत में रखते हैं. अपने करीबी लोगों से मिलने के दौरान तरह-तरह संवाद, साक्षी व अन्य सामान्य लोगों को डराने-धमकाने का काम करते हैं. इससे साक्ष्य व अनुसंधान प्रभावित होता है. उपरोक्त अपराधी जेल में रहकर शहर में दहशत व भय का वातावरण बनाने का प्रयास कर रहे हैं.
पेशी के दौरान केशव दुबे ने सुरक्षाकर्मी व पुलिस पदाधिकारी के साथ गाली-गलौज किया था. किसी प्रकार की अप्रिय घटना कारित करने की धमकी दी थी. ऐसे में उपरोक्त बंदी अगर जेल से बाहर आयेंगे, तो किसी प्रकार की अप्रिय घटना करा सकते हैं. ऐसे में इनलोगों के खिलाफ पुलिस सीसीए लगाने की तैयारी कर रही है. यह रिपोर्ट पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को भी भेजी जा चुकी है.

Next Article

Exit mobile version