नाले में गिरा पुलिस का वाहन एसआइ व दो हवलदार जख्मी
गुप्त सूचना के बाद अज्ञात वाहन का कर रहे थे पीछा जटाही मोड़ के समीप निर्माणाधीन नाले में घुसा पुलिस वाहन वाहन में सवार पुलिसकर्मी हुए जख्मी, स्थानीय लोगों ने उन सभी को निकाला हवालदार ब्रह्मानंद मंडल की नाक की गंभीर चोट, किया गया रेफर देवघर : नगर थाना क्षेत्र में जटाही मोड़ के समीप […]
गुप्त सूचना के बाद अज्ञात वाहन का कर रहे थे पीछा
जटाही मोड़ के समीप निर्माणाधीन नाले में घुसा पुलिस वाहन
वाहन में सवार पुलिसकर्मी हुए जख्मी, स्थानीय लोगों ने उन सभी को निकाला
हवालदार ब्रह्मानंद मंडल की नाक की गंभीर चोट, किया गया रेफर
देवघर : नगर थाना क्षेत्र में जटाही मोड़ के समीप देर शाम एक अज्ञात वाहन का पीछा करने के दौरान पुलिस का वाहन नाले में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में वाहन सवार नगर थाना के एसआइ अजय कुमार यादव तथा दो हवालदार ब्रह्मानंद मंडल व भगवान यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से पहले सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को गाड़ी से बाहर निकाला गया. उसके बाद ज्यादा चोटिल देख उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.
जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने सभी पुलिसकर्मियों का प्राथमिक उपचार किया. वहीं हवालदार ब्रह्मानंद मंडल की नाक में चोट गंभीर देख उन्हें बेहतर इलाज के लिए हाइयर सेंटर रेफर कर दिया गया. इधर, घटना की सूचना पाकर नगर थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह व अन्य पदाधिकारी पुलिसकर्मियों का हालचाल लेने सदर अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों से बात करने के बाद हवलदार को इलाज के लिए तत्काल निजी क्लिनिक भिजवाया, जबकि अन्य का हाल पूछा.