छोटू शृंगारी देवघर से धनबाद जेल शिफ्ट

देवघर : देवघर सेंट्रल जेल के विचाराधीन बंदी छोटू शृंगारी को कड़ी सुरक्षा के बीच धनबाद जेल ट्रांसफर कर दिया गया. शनिवार सुबह प्रशासनिक दृष्टिकोण से उसे यहां से भेजा गया. इसके पूर्व आदर्श झा व सौरभ शृंगारी को बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल होटवार और मंडल कारा बोकारो भेजा गया था. जेल आइजी द्वारा डीसी-एसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2019 2:39 AM

देवघर : देवघर सेंट्रल जेल के विचाराधीन बंदी छोटू शृंगारी को कड़ी सुरक्षा के बीच धनबाद जेल ट्रांसफर कर दिया गया. शनिवार सुबह प्रशासनिक दृष्टिकोण से उसे यहां से भेजा गया. इसके पूर्व आदर्श झा व सौरभ शृंगारी को बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल होटवार और मंडल कारा बोकारो भेजा गया था.

जेल आइजी द्वारा डीसी-एसपी के इस प्रस्ताव की स्वीकृति दिये जाने के बाद कोर्ट से आदेश के पश्चात यह कदम जेल अधीक्षक ने उठाया. जानकारी के मुताबिक हत्या सहित आर्म्स एक्ट व अन्य मामलों के काराधीन बंदी आदर्श झा को बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल होटवार रांची, राहुल कुमार सिंह को मंडल कारा चाईबासा, सौरभ शृंगारी को मंडल कारा बोकारो, छोटू शृंगारी को मंडल कारा धनबाद, बिट्टू कुमार राउत को मंडल कारा साहेबगंज, प्रीतम जायसवाल को मंडल कारा गोड्डा व सागर राउत को मंडल कारा गुमला भेजे जाने की स्वीकृति जेल आइजी से मिली थी. बारी-बारी से अन्य बंदियों की भी शिफ्टिंग कराया जा रहा है. सभी बंदियों को देवघर सेंट्रल जेल द्वारा शिफ्टिंग कराया जा चुका है. दो बंदी राहुल सिंह व सागर राउत को भी जेल प्रशासन बहुत जल्द दूसरे जेल में शिफ्ट कराने की कार्रवाई करेगी.

Next Article

Exit mobile version