विधायक का सफरनामा – पांच बार पार्टियां बदली, चार टर्म विधायक रहे चुन्ना सिंह पहली बार इस पार्टी से मैदान में

संजीत मंडल, देवघर : उदयशंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह सारठ विधानसभा सीट से चार टर्म विधायक रह चुके हैं. वहीं उन्होंने अब तक पांच बार दल बदला है. पहली बार 1980 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर लड़ा. दूसरी बार 1985 में कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया, तो निर्दलीय लड़े व जीते. इसके बाद 1990 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2019 2:45 AM

संजीत मंडल, देवघर : उदयशंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह सारठ विधानसभा सीट से चार टर्म विधायक रह चुके हैं. वहीं उन्होंने अब तक पांच बार दल बदला है. पहली बार 1980 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर लड़ा. दूसरी बार 1985 में कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया, तो निर्दलीय लड़े व जीते.

इसके बाद 1990 व 1995 का चुनाव उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर ही लड़ा व जीता. जबकि पांचवीं बार 2000 के चुनाव में कांग्रेस ने फिर उन्हें टिकट नहीं दिया, तो भाजपा के टिकट पर लड़े व हारे. फिर छठी बार 2005 में वह राजद के टिकट पर चुनाव लड़े तथा झामुमो नेता शशांक शेखर भोक्ता को शिकस्त दी.
वहीं सातवीं बार 2009 में वह फिर कांग्रेस के टिकट पर लड़े तथा 2014 में सारठ विधानसभा सीट यूपीए गठबंधन के तहत झामुमो को मिलने पर कांग्रेस छोड़ फिर भाजपा का दामन थामा और चुनाव लड़े. इस बार उनकी टक्कर झाविमो के युवा नेता रणधीर कुमार सिंह से हुई और वे चुनाव हार गये. अब 2019 में चुन्ना झाविमो के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं
कब, किस पार्टी में रहें
1980 कांग्रेस, हारे
1985 निर्दलीय, जीते
1990 कांग्रेस, जीते
1995 कांग्रेस, जीते
2000 भाजपा, हारे
2005 राजद, जीते
2009 कांग्रेस, हारे
2014 भाजपा, हारे

Next Article

Exit mobile version