बुद्धिनाथ चौधरी की रांची व देवघर में संपत्ति की तलाश
देवघर : पूर्व एमवीआइ बुद्धिनाथ चौधरी की संपत्ति की तलाश रांची व देवघर में की जा रही है. एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के डीएसपी रामेश्वर उरांव ने निबंधन विभाग से बुद्धिनाथ चौधरी व उनकी पत्नी के नाम से दर्ज जमीन व मकान का दस्तावेज मांगा है. चौधरी के खिलाफ एसीबी ने एफआइआर दर्ज कर आय […]
देवघर : पूर्व एमवीआइ बुद्धिनाथ चौधरी की संपत्ति की तलाश रांची व देवघर में की जा रही है. एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के डीएसपी रामेश्वर उरांव ने निबंधन विभाग से बुद्धिनाथ चौधरी व उनकी पत्नी के नाम से दर्ज जमीन व मकान का दस्तावेज मांगा है.
चौधरी के खिलाफ एसीबी ने एफआइआर दर्ज कर आय से अधिक संपत्ति की जांच कर रही है.
एसीबी ने रजिस्ट्रार से रजिस्टर्ड फ्लैट व जमीन का ब्योरा मांगा है. साथ ही संपत्ति का बाजार मूल्य का भी आकलन करने का आग्रह किया है. बुद्धिनाथ चौधरी पर एमवीआइ पद पर रहते हुए अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. वे दुमका समेत राज्य के कई जिलों में एमवीआइ पद पर पदस्थापित रह चुके हैं. उनका कार्यकाल कई बार विवादों में रहा है. एसीबी की कार्रवाई के बाद राज्य सरकार ने चौधरी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू की है.