देवघर : नोटबंदी के बाद देवघर जिले के 40 ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) संचालकों के बैंक खाते में दस लाख रुपये से अधिक राशि जमा हो गयी है. इसमें एसबीआइ व इलाहाबाद बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र है. आयकर विभाग ने इन 40 ग्राहक सेवा केंद्र के संचालकों को नोटिस भेजा है.
जानकारी के अनुसार पिछले तीन नोटिस का जवाब नहीं दिये जाने के बाद आयकर विभाग धनबाद व देवघर कार्यालय से आयकर पदाधिकारी ने अंतिम चेतावनी देते हुए कहा है कि नोटबंदी के बाद किस परिस्थिति में आपके खाते में जमा राशि की बढ़ोत्तरी हुई है, इसका साक्ष्य प्रस्तुत करें अन्यथा आयकर अधिनियम की धारा 276 के तहत केस दर्ज किया जायेगा.