देवघर, मधुपुर समेत 15 सीटों पर नामांकन आज से
देवघर : झारखंड विधानसभा चुनावों के चौथे चरण की अधिसूचना 22 नवंबर को जारी होगी. इस चरण में संताल परगना के देवघर व मधुपुर के अलावा कुल 15 सीटों पर 16 दिसंबर को मतदान होने हैं. अधिसूचना जारी होते ही नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगी. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 नवंबर निर्धारित […]
देवघर : झारखंड विधानसभा चुनावों के चौथे चरण की अधिसूचना 22 नवंबर को जारी होगी. इस चरण में संताल परगना के देवघर व मधुपुर के अलावा कुल 15 सीटों पर 16 दिसंबर को मतदान होने हैं. अधिसूचना जारी होते ही नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगी. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 नवंबर निर्धारित की गयी है.
30 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. नाम वापसी की अंतिम तिथि दो दिसंबर है. चौथे चरण में मधुपुर व देवघर के अलावा बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी व बाघमारा में चुनाव होने हैं.
देवघर, मधुपुर में कड़ी सुरक्षा : नामांकन को लेकर अनुमंडल कार्यालय, देवघर अौर मधुपुर में प्रशासन की अोर से पुख्ता तैयारी की गयी है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. दिन के 11 बजे आरअो सह अनुमंडलाधिकारी विशाल सागर राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे. उसके बाद प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. राजनीतिक दल के अधिकृत प्रत्याशी चार नामांकन पत्र ही खरीद सकेंगे. इसके लिए उन्हें एक प्रस्तावक की जरूरत होगी.