देवघर से दो व मधुपुर से नौ ने खरीदे नामांकन पत्र

पहले दिन एक भी नामांकन नहीं देवघर : विधानसभा चुनाव-2019 के तहत 15-देवघर विधानसभा, 13-मधुपुर विधानसभा नोमिनेशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. नोमिनेशन के पहले दिन देवघर विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल दो और मधुपुर विधानसभा में नौ नामांकन पत्र खरीदे गये. देवघर विधानसभा से नामांकन पत्र खरीदने वालों में सुरेश पासवान-राजद व चंद्रशेखर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2019 2:35 AM

पहले दिन एक भी नामांकन नहीं

देवघर : विधानसभा चुनाव-2019 के तहत 15-देवघर विधानसभा, 13-मधुपुर विधानसभा नोमिनेशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. नोमिनेशन के पहले दिन देवघर विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल दो और मधुपुर विधानसभा में नौ नामांकन पत्र खरीदे गये. देवघर विधानसभा से नामांकन पत्र खरीदने वालों में सुरेश पासवान-राजद व चंद्रशेखर रजक-बसपा शामिल हैं.
वहीं मधुपुर विधानसभा के लिए जिन नौ लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा उनमें राज पलिवार-भाजपा, हाजी हुसैन अंसारी-झामुमो, मो इकबाल (एआइएमआइएम), संजय कुमार सिंह-बसपा, सहिम खान-झाविमो, विजय राज सौलंकी-भारत लोक सेवक पार्टी (निर्दलीय), हरे कृष्ण राय-टीएमसी, प्रो महेन्द्र प्रसाद-निर्दलीय, बुद्ध देव मुर्मू-निर्दलीय शामिल है.
नामांकन फार्म के लिए कटाना होगा नाजिर रसीद : सामान्य, ओबीसी व अल्पसंख्यक प्रत्याशियों को 10 हजार का नाजिर रसीद कटाना होगा. वहीं अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के प्रत्याशियों के लिए पांच हजार रुपये का नाजिर रसीद कटाने के बाद ही फार्म मिलेगा. नॉमिनेशन पेपर के साथ सभी प्रत्याशियों को शपथ पत्र में पत्नी, बच्चों व आश्रितों के नाम पर चल अचल संपत्ति की घोषणा करनी होगी. साथ में चल रहे केस मुकदमा का ब्यौरा देना होगा.

Next Article

Exit mobile version